कार्तिक आर्यन ने डॉक्टर से पूछा क्या एल्कोहल पीने से पेट में मर जाता है कोरोना वायरस?
कार्तिक आर्यन ने एक वीडियो सीरीज की शुरुआत की है. जिसमें वो कोरोना वायरस के सर्वाइवर और डॉक्टर्स से बात कर लोगों को कोरोना की गंभीरता बता रहे हैं.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते हुए लॉकडाउन (Lockdown) में बॉलीवुड के सेलेब्स अपने अपने तरीके से फैन्स को एंटरटेन करने में जुटे हुए हैं. कोई अपनी डेली रूटीन के फोटो और वीडियो शेयर कर फैन्स को एंटरटेन कर रहा है तो कोई कोरोना को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने में जुटा हुआ है. ऐसे में अब बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने वीडियो सीरिज की शुरुआत की है. जिसमें वो कोरोना वायरस के सर्वाइवर और डॉक्टर्स से बात कर लोगों को कोरोना की गंभीरता बता रहे हैं. कोकी पूछेगा नाम की इस सीरीज में पहले कार्तिक ने देश की पहली कोरोना सर्वाइवर का इंटरव्यू लिया. जहां उन्होंने कोरोना से पीड़ित होने के बाद उनके अनुभव से लेकर बचाव तक के सवाल पूछे.
ऐसे में अब कार्तिक ने अपने दूसरे एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है. जिसमें वो कोरोना के खिलाफ लड़ने वाली डॉक्टर मीमांसा बुच के साथ किया है. इस प्रोमो में कार्तिक मीमांसा से कई सवाल पूछते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा था, 'पढ़ाकू बच्चों पर हंसते थे ना हम? कोकि पूछेगा का दूसरा एपिसोड डॉक्टर मीमांसा बुच के साथ- पहली डॉक्टर जिन्होंने कोविड-19 के मरीज को पॉजिटिव से निगेटिव किया था.'
इस प्रोमो में कार्तिक डॉक्टर से कई सवाल पूछते हैं. जिसके जवाब डॉक्टर इस तरह देती हैं.
कार्तिक आर्यन - कोरोना गर्म क्षेत्रों में नहीं फैलता?
मीमांसा बुच - अफवाह
कार्तिक आर्यन - एल्कोहल का पीने से कोरोना पेट में मर जाता है?
मीमांसा बुच – अफवाह (हंसते हुए)
कार्तिक आर्यन - बच्चों को कोरोना वायरस हो ही नहीं सकता?
मीमांसा बुच - अफवाह
कार्तिक आर्यन - चाइनीज खाना खाने से कोरोना हो सकता है?
मीमांसा बुच - अफवाह