Koffee With Karan 6: सारा अली खान को डेट पर ले जाने के लिए इस तरह तैयारी कर रहे हैं कार्तिक आर्यन

करण जौहर (Karan Johar) के टॉक शो 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan) के लेटेस्ट एपिसोड में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) को देखा गया. शो में सितारों के बीच मजेदार बताचीत हुई.

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन (Photo Credits: Instagram)

करण जौहर (Karan Johar) के टॉक शो 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan) के लेटेस्ट एपिसोड में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) को देखा गया. शो में सितारों के बीच मजेदार बताचीत हुई. बातचीत के दौरान कार्तिक ने सारा अली खान (Sara Ali Khan) को डेट पर ले जाने की बात भी कही. बता दें कि जब सारा अली खान इस शो में अपने पिता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ पहुंची थी, तब उन्होंने कहा था कि वह कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं. इसका जवाब देते हुए कार्तिक ने कहा कि वह सारा को डेट पर ले जाने के लिए पैसे जमा कर रहे हैं.

करण जौहर ने कार्तिक से पूछा कि उनका और सारा का क्या स्टेटस है. इस पर कार्तिक ने कहा कि, "इसी शो में सारा के पिता सैफ ने कहा था कि अगर मेरे पास पैसे हैं तो मैं इसे ले जा सकता हूं. इसलिए मैं पैसे जमा कर रहा हूं." इसके आगे कार्तिक ने कहा कि, "सारा एक राजकुमारी हैं. उन्हें डेट पर ले जाने के लिए मुझे पैसे जमा करने होंगे." करण जौहर ने इस पर कहा कि, "इसलिए तुम सारा की बजाय अनन्या को डेट पर ले जाना चाहते हो."

यह भी पढ़ें:-  Koffee With Karan 6 : महिलाओं पर आपत्तिजनक बयान देना हार्दिक पंड्या को पड़ा महंगा, ट्विटर पर मांगी माफी

आपको बता दें कि कार्तिक अपनी अपकमिंग फिल्म 'लुका छुपी' (Luka Chuppi) की कोस्टार कृति के साथ इस शो में पहुंचे थे. लक्ष्मण उतेकर ने इस फिल्म का निर्देशन किया है और दिनेश विजान इस फिल्म के निर्माता है. यह फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

Share Now

\