KK Singh Files Complaint to IMC: सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने डॉक्टर सूसन वॉकर के खिलाफ इंडियन मेडिकल काउंसिल में दर्ज कराई शिकायत

सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने इंडियन मेडिकल काउंसिल में अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि बेटे और सूसन वॉकर के बीच हुआ सलाह-मशिवरा बेहद गोपनीय था और किसी भी रूप में उसका खुलसा करना आईएमसी के नियमों का उल्लंघन होगा.

सुशांत सिंह राजपूत और केके सिंह (Photo Credits: Instagram/ANI)

KK Singh Files Complaint to Indian Medical Council: सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने इंडियन मेडिकल काउंसिल में अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि बेटे और सूसन वॉकर (Susan Walker) के बीच हुआ सलाह-मशिवरा बेहद गोपनीय था और किसी भी रूप में उसका खुलसा करना आईएमसी के नियमों का उल्लंघन होगा. केके सिंह ने कहा कि सुशांत और रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर सूसन वॉकर के बीच ट्रीटमेंट को लेकर हुई चर्चा निजी जानकारी थी.

इस बात को लेकर एक्टर के पिता ने आईएमसी (IMC) के पास अपनी लिखित शिकायत दर्ज कराई है.  सुशांत के पिता कृष्णा किशोर सिंह का आरोप है कि किसी भी मरीज के उपचार से संबंधित नीजी जानकारी को इस तरह से रिवील नहीं किया जा सकता है और इसलिए डॉक्टर सूसन वॉकर के खिलाफ योग्य कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Death Case: रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका सिंह के खिलाफ मुंबई पुलिस में की शिकायत, कहा- NDPS एक्ट के तहत दर्ज हो एफआईआर

गौरतलब है कि बीते दिनों रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में सुशांत की बहन प्रियंका सिंह के खिलाफ एफआईआर की मांग करते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. अपनी इस शिकायत में रिया ने आरोप लगाया था कि प्रियंका ने सुशांत को कुछ दवाइयां भेजी थी जो नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत आती हैं और इसके लिए उन्होंने तय नियम के अनुसार उचित सलाह-मशविरा नहीं लिया हुआ था.

Share Now

\