KK Singh Files Complaint to Indian Medical Council: सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने इंडियन मेडिकल काउंसिल में अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि बेटे और सूसन वॉकर (Susan Walker) के बीच हुआ सलाह-मशिवरा बेहद गोपनीय था और किसी भी रूप में उसका खुलसा करना आईएमसी के नियमों का उल्लंघन होगा. केके सिंह ने कहा कि सुशांत और रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर सूसन वॉकर के बीच ट्रीटमेंट को लेकर हुई चर्चा निजी जानकारी थी.
इस बात को लेकर एक्टर के पिता ने आईएमसी (IMC) के पास अपनी लिखित शिकायत दर्ज कराई है. सुशांत के पिता कृष्णा किशोर सिंह का आरोप है कि किसी भी मरीज के उपचार से संबंधित नीजी जानकारी को इस तरह से रिवील नहीं किया जा सकता है और इसलिए डॉक्टर सूसन वॉकर के खिलाफ योग्य कार्रवाई की जाए.
Sushant Singh Rajput's father KK Singh filed a complaint to Medical Council of India stating, "any consultation between Sushant Singh Rajput & Registered Medical practitioner Susan Walker was strictly confidential & disclosure of same would be misconduct under IMC regulation." pic.twitter.com/ImOsddhEs1
— ANI (@ANI) September 8, 2020
गौरतलब है कि बीते दिनों रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में सुशांत की बहन प्रियंका सिंह के खिलाफ एफआईआर की मांग करते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. अपनी इस शिकायत में रिया ने आरोप लगाया था कि प्रियंका ने सुशांत को कुछ दवाइयां भेजी थी जो नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत आती हैं और इसके लिए उन्होंने तय नियम के अनुसार उचित सलाह-मशविरा नहीं लिया हुआ था.