Online Rummy Games को बढ़ावा देने के आरोप में फंसे विराट कोहली और तमन्ना भाटिया, केरल हाई कोर्ट ने भेजा नोटिस
पिछले साल जुलाई महीने में केरल एक वकील ने हाई कोर्ट में विराट, तमन्ना और अजू के खिलाफ याचिका दायर की थी. जिसके जवाब में अब उन्हें यह नोटिस भेजा गया है.
केरल हाईकोर्ट (Kerala HC) ने विराट कोहली, एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और अभिनेता अजू वर्घेसे को नोटिस भेजा है. इन तीनों पर ऑनलाइन रमी गेम को बढ़ावा देने का आरोप है. दरअसल यह तीनों एक ऑनलाइन रमी गेम से जुड़े हैं जिसके जरिये ऑनलाइन सट्टेबाजी की जाती है. इस गेम पर एक लंबे समय से बैन की मांग चल रही है. ऐसे में इससे जुड़े ब्रांड एंबेसडर पर भी इसे बढ़ावा देने का आरोप लगा है. अब जानकारी सामने आई है कि केरल हाईकोर्ट ने विराट कोहली, तमन्ना भाटिया और अजू को नोटिस भेजा है. इसके साथ कोर्ट ने राज्य सरकार से भी मामले में जवाब मांगा है.
दरअसल पिछले साल जुलाई महीने में केरल एक वकील ने हाई कोर्ट में विराट, तमन्ना और अजू के खिलाफ याचिका दायर की थी. जिसके जवाब में अब उन्हें यह नोटिस भेजा गया है. आपको बता दें कि ऑनलाइन गेम के खिलाफ कई लोग आवाज बुलंद कर चुके हैं. उनके मुताबिक ऑनलाइन रमी गेम लोगों को आकर्षित करता है और जल्द ही ये एडिक्शन की तरह बन जाता है. विराट और तमन्ना जैसे बड़े नाम अगर इससे जुड़ते हैं तो लोगों का ऐसे गेम्स पर भरोसा बन जाता है. जिसके चलते भोले भाले लोग भी इससे जुड़ते हैं.
ऑनलाइन रमी गेम खेलते हुए केरल के वनीत नाम के युवक ने 21 लाख रुपए गंवा दिया थे. इस घटना से परेशान होकर उसने कुछ महीने पहले खुदखुशी कर ली.