Amitabh Bachchan KBC 12 Promo Video: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन 77 वर्ष की आयु में भी उसी जोश और जज्बे के साथ अपने काम के प्रति समर्पित नजर आते हैं. उनके गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है और बिग बी भी इसे लेकर ऑडियंस के सामने हाजिर होने को उत्सुक हैं. आज इस शो के मेकर्स ने इसका नया प्रोमो जारी किया है जिसमें बिग बी एक बार फिर अपने उसी अंदाज में हॉट सीट पर विराजे नजर आए.
सोनी टीवी ने इस प्रोमो वीडियो को आज अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है जिसे रीट्वीट करते हुए बिग बी ने लिखा, "ये जल्द आ रहा है क्योंकि हर सेटबैक का जवाब एक कमबैक के साथ देना चाहिए."
T 3643 - Its coming back .. KBC .. because every ’setback’ needs to be answered with a ‘comeback’ !!#KBC12 #ComeBack https://t.co/gJBD4d78E0
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 30, 2020
इस बार शो का थीम ही भी इसी विषय पर आधारित है. शो के प्रोमो में देखा गया कि बिग बी के सामने बैठा प्रतिभागी उन्हें समझाता है कि वो किस तरह से छोटी सफलताओं के साथ आगे बढ़ने में विश्वास रखता है. इसपर बिग बी दर्शकों को नया मंत्र देते हैं और वो है 'सेटबैक को कमबैक' में बदलने का.
गौरतलब है कि इस शो के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया मई, 2020 में शुरू कर दी गई थी. लेकिन लॉकडाउन और अन्य कारणों के चलते शो के काम में देरी देखें को मिली. इसी के साथ कुछ समय बाद बिग बी और परिवार के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई.
अब कोरोना को मात देने के बाद बिग बी एक बार फिर अपने दर्शकों के सामने कमबैक करने को तैयार हैं.