कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल फिल्म 'क्वाथा' से करेंगी डेब्यू, सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा भी है फिल्म का हिस्सा

आयुष शर्मा जल्द ही 'क्वाथा' नामक एक फिल्म में नजर आएंगे. ऐसा कहा जा रहा था कि जैकलीन फर्नांडिस फिल्म में आयुष शर्मा के अपोजिट नजर आ सकती हैं पर अब ये कन्फर्म हो गया है कि कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल फिल्म में नजर आएंगी.

इसाबेल कैफ और आयुष शर्मा (Photo Credits: Twitter)

सलमान खान (Salman Khan) के जीजा आयुष शर्मा (Aayush Sharma) ने पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'लवयात्री' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब हुई थी. अब जल्द ही आयुष 'क्वाथा' (Kwatha) नामक एक फिल्म में नजर आएंगे. यह एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म होगी जिसमें वह एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. काफी समय से इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस की खोज की जा रही थी और अब फिल्म की लीडिंग लेडी का नाम फाइनल कर लिया गया है.

ऐसा कहा जा रहा था कि जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) फिल्म में आयुष शर्मा के अपोजिट नजर आ सकती हैं पर अब ये कन्फर्म हो गया है कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की बहन इसाबेल (Isabelle) फिल्म में नजर आएंगी. इस फिल्म से उनके फ़िल्मी करियर की शुरुआत होगी. पिंकविला के सूत्रों के अनुसार, "टीम को एक ऐसे चेहरे की तलाश थी जो सुंदर हो और अच्छा अभिनय भी कर सकें. तब उन्होंने इसाबेल के बारे में विचार किया. वो 'टाइम टू डांस' के बाद अपने दूसरे प्रोजेक्ट की तलाश में थी और जब उन्हें फिल्म की कहानी सुनाई गई, तब उन्हें इससे प्यार हो गया. फिल्म में दोनों किरदारों के बीच एक रोमांटिक एंगल है मगर इस फिल्म में एक लव स्टोरी से ज्यादा बहुत कुछ है. इसाबेल का किरदार आयुष के किरदार को फिल्म में प्रोत्साहित करता हुआ नजर आएगा."

यह भी पढ़ें:- Omg: जीजा आयुष शर्मा से नाराज हो गए थे सलमान खान, बताई ये बड़ी वजह

आपको बता दें कि फिल्म 'क्वाथा' की शूटिंग इस साल सितंबर में शुरू हो सकती है. अरुणाचल प्रदेश में 'क्वाथा' को फिल्माया जाएगा. ये फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और यह इमोशन्स से भरपूर होगी. फिल्म का निर्देशन करण बुतानी करेंगे.

Share Now

\