बर्तन धोने के बाद अब घर में झाडू लगाती दिखाई दी कैटरीना कैफ, अर्जुन कपूर ने की टांग खिंचाई

आपको बता दे कि कैटरीना कैफ कभी बर्तन मांजते हुए तो कभी गिटार बजाते हुए घर पर टाइम स्पेंड कर रही हैं. अपने इस डेली रूटीन को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है.

कैटरीना कैफ (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं. अपने डेली रूटीन को कैटरीना सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रही हैं. अपने वर्कआउट वीडियो से लेकर घर के काम तक के एक्टिविटी का वीडियो बनाकर कैटरीना फैन्स के साथ शेयर कर रही हैं. दरअसल देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) के चलते ज्यादातर लोग अपना टाइम घर पर ही बिता रहे हैं. ऐसे में कैटरीना काफी भी अपने घर पर टाइम स्पेंड कर रही हैं. ऐसे में अपने फैन्स से जुड़े रहने के लिए कैटरीना भी वीडियो शेयर कर रही हैं. कुछ दिन पहले ही कैटरीना ने बर्तन धोते हुए वीडियो शेयर किया था. जिसके बाद अब उन्होंने झाडू लगाते हुए अपना वीडियो पोस्ट किया है.

इस वीडियो में कैटरीना झाडू लगाने को काफी एन्जॉय करती दिखाई दे रही हैं. हालांकि इस दौरान उनकी मस्ती भी देखते ही बन रही थी. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैटरीना ने बताया कि ये सचमुच एक अच्छी एक्सरसाइज है.

इस वीडियो को देखने के बाद अभिनेता अर्जुन कपूर ने एक बार फिर कैटरीना की टांग खिंचाई करते हुए उन्हें कांताबाई कहकर पुकारा है.

आपको बता दे कि फिल्म इंडस्ट्री में पहले से ही 31 मार्च तक फिल्मों और टीवी शोज के शूटिंग पर रोक लगा दी गई थी. जिसके बाद पीएम मोदी ने 25 मार्च से पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन का आदेश दे दिया है.

Share Now

\