दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के रिसेप्शन में वैसे तो कई बॉलीवुड स्टार्स शामिल हुए लेकिन जब कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) रिसेप्शन के वेन्यू पर पहुंची, तब सब हैरान रह गए. ऐसा माना जाता है कि दीपिका और कैटरीना एक दूसरे को ज्यादा पसंद नहीं करते हैं. हाल ही में 'कॉफी विद करण' में कैटरीना ने कहा था कि उन्हें शादी का कार्ड मिलना मुश्किल है. कैटरीना ने यह भी कहा था कि वह इस शादी के लिए काफी एक्साइटेड हैं लेकिन अपने दिमाग में वह पहले ही शादी का हिस्सा बन चुकी हैं. कैटरीना के इन बयानों को सुनकर तो ऐसा ही लग रहा था कि वह शनिवार के रिसेप्शन का हिस्सा नहीं बनेगी लेकिन अब लगता है उन्होंने सारे गिले शिकवे भुला दिए हैं.
दीपिका और रणवीर की शादी के रिसेप्शन के लिए कैटरीना ने एक व्हाइट साड़ी पहन रखी थी. रिसेप्शन से कैटरीना की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. इन तस्वीरों में वह काफी खूबसूरत लग रही हैं.
बता दें कि दीपिका और रणवीर काफी समय से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे. 14 नवंबर और 15 नवंबर को दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे. कोंकणी और सिंधी रीति-रिवाजों से दोनों की शादी सम्पन्न हुई थी.