Karwaan new song Chota Sa Fasana : अगर लॉन्ग ड्राइव पर सुनेंगे यह गाना तो आपका सफर हो जाएगा और भी सुहाना
फिल्म 'कारवां' का नया गाना (Photo Credits : Youtube)

फिल्म 'कारवां' का नया गाना 'छोटा सा फसाना' मंगलवार को रिलीज कर दिया गया. एक लॉन्ग ड्राइव के लिए यह गाना बिल्कुल परफेक्ट है. अरिजीत सिंह ने इस गीत को गया है और आकर्ष खुराना ने इसके बोल लिखे हैं. अनुराग सैकिया ने इस गाने को कंपोज़ किया है. गाने को बहुत ही खूबसूरत जगहों पर फिल्माया गया है. इससे पहले फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया था जिसे देख साफ पता लग रहा था कि यह फिल्म किसी लाफ्टर राइड से कम नहीं होगी. दर्शकों में इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता बनी हुई है.

आर.एस.वी.पी मूवीज ने इस गाने के वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया. ट्रेलर को कैप्शन दिया गया कि, "यह जश्न मनाने, जीने और यादें बनाने का समय है. 'छोटा सा फसाना' नामक गीत अब रिलीज हो चुका है. अभी तक इस गाने को यूट्यूब पर करीबन 1.5 लाख लोग देख चुके हैं.

आपको बता दें कि इस फिल्म में इरफान खान, मिथिला पालकर और दलकीर सलमान अहम भूमिका में हैं. दलकीर सलमान की यह पहली बॉलीवुड फिल्म है. मिथिला पालकर भी इस फिल्म से बॉलीवुड में अपने पहले कदम रखने जा रही हैं. आकर्ष खुराना ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. रोनी स्क्रूवाला और प्रीति राठी गुप्ता  ने 'कारवां' को प्रोड्यूस किया है.