फिल्म 'कारवां' का नया गाना 'छोटा सा फसाना' मंगलवार को रिलीज कर दिया गया. एक लॉन्ग ड्राइव के लिए यह गाना बिल्कुल परफेक्ट है. अरिजीत सिंह ने इस गीत को गया है और आकर्ष खुराना ने इसके बोल लिखे हैं. अनुराग सैकिया ने इस गाने को कंपोज़ किया है. गाने को बहुत ही खूबसूरत जगहों पर फिल्माया गया है. इससे पहले फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया था जिसे देख साफ पता लग रहा था कि यह फिल्म किसी लाफ्टर राइड से कम नहीं होगी. दर्शकों में इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता बनी हुई है.
आर.एस.वी.पी मूवीज ने इस गाने के वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया. ट्रेलर को कैप्शन दिया गया कि, "यह जश्न मनाने, जीने और यादें बनाने का समय है. 'छोटा सा फसाना' नामक गीत अब रिलीज हो चुका है. अभी तक इस गाने को यूट्यूब पर करीबन 1.5 लाख लोग देख चुके हैं.
It’s time to celebrate, live and make memories! Get ready to be bitten by the travel bug with #ChotaSaFasana out now: https://t.co/25oLCEzUxU@irrfank @dulQuer @mipalkar @MrAkvarious @RonnieScrewvala @IshkaFilms @PritiRathiGupta @raiisonai #AnuragSaikia @TSeries
— RSVPMovies (@RSVPMovies) July 10, 2018
आपको बता दें कि इस फिल्म में इरफान खान, मिथिला पालकर और दलकीर सलमान अहम भूमिका में हैं. दलकीर सलमान की यह पहली बॉलीवुड फिल्म है. मिथिला पालकर भी इस फिल्म से बॉलीवुड में अपने पहले कदम रखने जा रही हैं. आकर्ष खुराना ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. रोनी स्क्रूवाला और प्रीति राठी गुप्ता ने 'कारवां' को प्रोड्यूस किया है.