
कल पूरे देश में करवा चौथ (Karwa Chauth) का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. आम से लेकर खास तक हर कोई करवा चौथ का चांद देख पति के लंबी उम्र की कामना करता दिखाई दिया. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स भी पीछे नहीं रहें. सलमान खान की बहन अर्पिता खान (Arpita Khan Sharma) ने भी करवा चौथ का त्योहार पूरे धूमधाम से मनाया. ऐसे में अर्पिता ने अपने इंस्टाग्राम पति आयुष शर्मा संग करवा चौथ सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की. इस दौरान दोनों की जोड़ी देखते ही बन रही थी. आयुष शर्मा जहां कैसुअल टी-शर्ट पहने दिखाई दिए. वहीं अर्पिता रेड सलवार में नजर आई.
अर्पिता ने पति आयुष शर्मा के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए बेहद ही रोमांटिक मैसेज शेयर किया. अर्पिता ने लिखा कि सपने बिना डर के देखें और प्यार बिना सीमा के करें. इन तस्वीरों में दोनों बिल्डिंग की छत पर खड़े दिखाई दे रहे हैं.


आपको बता दे कि कुछ दिन पहले आयुष शर्मा ने अपना 30वां जन्मदिन मनाया. उनके जन्मदिन पर अर्पिता ने बेहद ही रोमांटिक फोटो शेयर की थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आयुष शर्मा आने वाले समय फिल्म गन्स ऑफ़ नार्थ में नजर आयेंगे. इसके अलावा उनके सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली में भी नजर आने की भी बातें हो रही है.