लॉक डाउन के चलते घर पर वर्कआउट कर रही हैं करीना कपूर, फैंस के लिए शेयर की सेल्फी फोटो
करीना कपूर खान (Photo Credits: Instagram)

मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने अपने प्रसिद्ध पाउट की एक तस्वीर साझा की है. करीना ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर किया, जहां उन्होंने एक भारी व्यायाम दिनचर्या के बाद खुद की एक तस्वीर साझा की. उन्होंने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, "द वर्कआउट पाउट .. इट्स ए थिंग..रियली! हैशटैग वकआउटफ्रॉम होम."

बाद में उन्होंने अपने बेटे तैमूर अली खान की ड्राइंग की एक और तस्वीर पोस्ट की. करीना ने फिर से इसे 'इन-हाउस पिकासो' के रूप में टैग किया. यह भी पढ़ें: तैमूर ने बनाई पेंटिंग, करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा- ‘इन-हाउस पिकासो’

 

View this post on Instagram

 

The workout pout... It's a thing... really! #WorkoutFromHome

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on

करीना ने पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा, "गर्मियां जल्द ही फिर से यहां आएंगी .. एक दिन समुद्र तट पर." करीना को हाल ही में फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में देखा गया था, जिसमें इरफान खान और राधिका मदान भी थे.