करण सिंह ग्रोवर ने इंडस्ट्री में अपनी वापसी को लेकर किया खुलासा, कहा- मेरे लिए प्रसारण का जरिया अहम नहीं
अभिनेता करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) जल्द ही 'बॉस : बाप ऑफ स्पेशल सर्विसेज' (boss: Bap of Special Services) से वेब सीरीज में डेब्यू करने वाले हैं...
नई दिल्ली: अभिनेता करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) जल्द ही 'बॉस : बाप ऑफ स्पेशल सर्विसेज' (boss: Bap of Special Services) से वेब सीरीज में डेब्यू करने वाले हैं. उनका कहना है कि प्रसारण का माध्यम चाहे जो भी हो वह उसे लेकर अपने अभिनय में कोई फर्क नहीं करते और सभी प्लैटफॉर्म्स के लिए समान ढंग से प्रदर्शन करते हैं. डिजीटल स्पेस में काम करने को लेकर करण ने आईएएनएस से बताया.
कहा कि, "मैं पहली बार वेब स्पेस में काम कर रहा हूं, लेकिन मेरे ख्याल से प्रसारण का माध्यम जो भी हो कोई कलाकार जब किसी किरदार को निभाता है, या जो प्रस्तुत करता है, तो वह एक समान ही रहता है. यह बहुत अच्छा है, क्योंकि हम अपने दर्शकों तक पहुंच पाते हैं, और हमारे प्रशंसकों को भी हमें देखने के लिए किसी खास वक्त का इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ती."
यह भी पढ़ें: बिपाशा बसु ने करण सिंह ग्रोवर को बताया अपना ड्रीम को-स्टार
एएलटी बालाजी वेब सीरीज (ALT Balaji Web Series) की कहानी उत्तरी भारत के एक जालसाज पर आधारित है. वहीं, सिल्वर स्क्रीन की बात करें तो करण जल्द पत्नी बिपाशा (Bipasha Basu) के साथ आनेवाली फिल्म 'आदत' में नजर आएंगे.