फिल्म 'परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरण' इस हफ्ते रिलीज होने वाली है. दर्शक जॉन अब्राहम की इस फिल्म का लम्बे समय से इंतजार कर रहे थे. रविवार को मुंबई में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. इस फिल्म को देखने के लिए निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने भी इस स्क्रीनिंग में शिरकत की. 'परमाणु' करण जौहर को इतनी पसंद आई कि उन्होंने सोशल मीडिया पर इस फिल्म की जमकर तारीफ की.
करण जौहर के इस ट्वीट को पढ़ आपका भी इस फिल्म को देखने का मन करेगा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि," मैंने फिल्म 'परमाणु' देखी !!! बहुत ही दिलचस्प फिल्म है... इस सच्ची कहानी ने अंतिम समय तक मुझे अपनी सीट से बांधे रखा! देशभक्ति की इस कहानी के बेहतरीन क्लाइमैक्स को देखने के लिए इस फिल्म को देखें!!!! जॉन अब्राहम और उनकी टीम को शुभकामनाएं "
Saw #parmanu !!! A riveting and arousing film....this true story kept me glued to my seat towards the end! Watch out for the nail biting climax of this immensely patriotic true story!!!! Congratulations @TheJohnAbraham and team #Parmanu #abhisheksharma
— Karan Johar (@karanjohar) May 20, 2018
आपको बता दें कि 'परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरण' सन 1998 में पोखरण में किए गए परमाणु बम के परीक्षण पर आधारित है. काफी मुश्किलों का सामना करने के बाद आखिरकार यह फिल्म अपनी रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है. दरअसल इस फिल्म के निर्माता जॉन अब्राहम और सह-निर्माता प्रेरणा अरोड़ा के बीच विवाद के कारण इस फिल्म की रिलीज डेट को कई दफा पोस्टपोन किया जा चुका था. अब यह फिल्म 25 मई को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा डायना पेंटी और बोमन ईरानी भी अहम भूमिका में हैं. अभिषेक शर्मा ने इस फिल्म का निर्देशन किया है.