करण जौहर आज के दौर के सबसे सफल निर्माताओं में से एक हैं. इसके अलावा उन्होंने 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम' और 'स्टूडेंट ऑफ़ द इयर' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन भी किया है. वह एक्टिंग में भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. उन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा भी अहम भूमिका में थे. इसके अलावा उन्होंने एक बेहतरीन होस्ट के रूप में भी अपनी पहचान बनाई है. उनका शो 'कॉफ़ी विद करण' दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है.
आज करण अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास अवसर पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बाते बताएंगे.
1. 2 5 मई, 1972 को मुंबई में करण जौहर का जन्म हुआ था.
2. करियर की शुरुआत में करण अंकज्योतिष में मानते थे इसलिए उनकी अधिकतर फिल्मों का नाम 'क(K)'अक्षर से शुरू हुआ करता था. राजकुमार हिरानी की फिल्म 'लगे रहो मुन्ना भाई' देखने के बाद उन्होंने 'क' अक्षर के इस मोह को त्याग दिया.
3. फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में करण ने असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया था.
4. करण जौहर के पास फ्रेंच भाषा में भी डिग्री है.
5. बचपन में करण को हिंदी फिल्मों के गानों पर डांस करना बेहद पसंद था.
6. उन्होंने शाहरुख खान के लिए कई फिल्मों में कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर के रूप में भी काम किया है
7. उनका पैदाइशी नाम 'करण धर्म कामा जौहर' है.
8. ऋतिक रोशन जिस तरह से पूर्ण समर्पण के साथ अपना काम करते हैं, उनके इस अंदाज के कायल है करण जौहर. उनका मानना है कि अगर सब अपना 100 % देते हैं तो ऋतिक 300 % देते हैं.
9. करण जौहर को फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में भी देखा गया था.
10. उनको किताबे पढ़ना बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं.