कपिल शर्मा ने किया खुलासा, कॉलेज के दिनों में शादियों में जाकर करते थे यह काम

हास्य अभिनेता-निर्माता कपिल शर्मा (Kapil Sharma) 12 दिसंबर को अपनी प्रेमिका गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) के साथ शादी करने जा रहे हैं.

कपिल शर्मा ने किया खुलासा, कॉलेज के दिनों में शादियों में जाकर करते थे यह काम
कपिल शर्मा (Photo Credits: Instagram)

मुंबई: हास्य अभिनेता-निर्माता कपिल शर्मा (Kapil Sharma) 12 दिसंबर को अपनी प्रेमिका गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) के साथ शादी करने जा रहे हैं. शादी पूर्व उन्होंने एक अनोखा खुलासा करते हुए कहा कि वह अपने कॉलेज के दिनों के दौरान शादियों में केवल खाना खाने ही जाया करते थे. कपिल 'इंडियन आइडल 10' के शो में पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों के बारे में कहा कि वह दिल्ली में अपने दोस्तों के साथ शादियों में घुस जाया करते थे.

कपिल ने एक बयान में कहा, "हमारे कॉलेज के दिनों के दौरान मेरे दोस्त और मैं अक्सर शादियों में खाना खाने जाया करते थे. एक बार हमें एक अंकल ने रंगे हाथ पकड़ लिया. मेरे दोस्त ने एक कहानी बनाई और कहा कि हमारे कॉलेज की मेस में खाना खत्म हो गया है और हमारे पास खाने को कुछ नहीं है."

यह भी पढ़ें- मुंबई: कॉमेडियन कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ 12 दिसंबर को करेंगे शादी, सामने आया ये वेडिंग कार्ड

उन्होंने कहा, "हालांकि हमने उस वक्त खान खाया हुआ था और अंकल ने हमारे ऊपर खाना खाने और नाचने के लिए जोर डाला. हमने दो बार खाना खा लिया और उसके बाद नाचे भी. यह एक ऐसा अनुभव था, जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता."

Share Now

संबंधित खबरें

'India Jaan Chuka Hai': RJ महवश संग डेटिंग की अफवाहों पर युजवेंद्र चहल ने लगाया मुहर? द ग्रेट इंडियन कपिल शो में दिया चुटीला जवाब

Salman Khan Health Revelation: ब्रेन एन्यूरिज्म से जूझ रहे हैं सलमान खान, 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में किया खुलासा

Salman Khan Marriage Statement: 'क्या आपको मजा आ रहा है कि मैं सुहागरात मना रहा हूं?'- सलमान खान का शादी को लेकर चटपटा जवाब!

Sidhu Returns on Kapil Show: नवजोत सिंह सिद्धू की 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में धमाकेदार वापसी, अर्चना पूरन सिंह के उड़ गए होश (Watch Video)

\