Kis Kis Ko Pyaar Karoon 2 के नए पोस्टर के साथ कपिल शर्मा ने फैंस को दी बैशाखी की बधाइयां, दिखी एक और रहस्यमयी दुल्हन (View Poster)

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं और उनकी फिल्म 'किस किस को प्यार करूं 2' चर्चा में है. खास मौके और त्योहारों पर फिल्म के नए पोस्टर्स रिलीज़ करने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, कपिल शर्मा ने बैसाखी के मौके पर फिल्म का तीसरा पोस्टर शेयर किया है.

Kis Kis Ko Pyaar Karoon 2, Kapil Sharma (Photo Credits: Instagram)

Kis Kis Ko Pyaar Karoon 2: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं और उनकी फिल्म 'किस किस को प्यार करूं 2' चर्चा में है. खास मौके और त्योहारों पर फिल्म के नए पोस्टर्स रिलीज़ करने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, कपिल शर्मा ने बैसाखी के मौके पर फिल्म का तीसरा पोस्टर शेयर किया है. इस नए पोस्टर में एक बार फिर से एक रहस्यमयी दुल्हन नजर आ रही है, जिससे फिल्म की कहानी को लेकर फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई है. इससे पहले ईद और राम नवमी के मौके पर भी दो पोस्टर रिलीज़ किए जा चुके हैं. हर पोस्टर में कपिल शर्मा के साथ अलग-अलग दुल्हन नजर आ रही हैं, जिससे यह साफ हो गया है कि फिल्म एक बार फिर से कॉमेडी और कन्फ्यूजन का जबरदस्त तड़का लेकर आ रही है.

'किस किस को प्यार करूं 2' में कपिल शर्मा के साथ मंजोत सिंह अहम भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी कर रहे हैं, जबकि इसे रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म की झलक देखकर फैंस पहले ही काफी एक्साइटेड हैं और सोशल मीडिया पर इसके पोस्टर को लेकर जबरदस्त रिएक्शन मिल रहे हैं.

'किस किस को प्यार करूं 2' का नया पोस्टर:

बैसाखी की बधाई के साथ कपिल ने अपने पोस्ट में लिखा – “एक और दुल्हन से मिलिए... क्या होगा आगे? Happy Baisakhi everyone!” इस अंदाज़ से साफ है कि फिल्म में कई ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे. अब देखना यह होगा कि फिल्म कब रिलीज़ होती है और क्या यह कपिल शर्मा की पहली फिल्म जैसी धमाकेदार सफलता दोहरा पाएगी.

Share Now

\