Kapil Sharma ने वीडियो शेयर कर फैंस को दिया ‘शुभ’ समाचार, नेटफ्लिक्स से करेंगे डिजिटल डेब्यू
कपिल शर्मा (Image Credit: Instagram)

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अब फैंस को एंटरटेनमेंट का डोज देने के लिए डिजिटल वर्ल्ड में भी कदम रखने जा रहे हैं. इस बात का ऐलान खुद कपिल शर्मा ने अपने नए सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये दिया है. दरअसल सोमवार को कपिल शर्मा ने ट्वीट करके सभी से पूछा कि शुभ समाचार को इंग्लिश में क्या कहते हैं? जिसके बाद तमाम यूजर्स उन्हें ट्वीट करके रिप्लाई करने लगे. जिसके बाद कॉमेडियन फिर एक ट्वीट करके लिखा कि कल मैं आप सभी से एक शुभ समाचार मतलब एक Auspicious News शेयर करने जा रहा हूं.

जिसके बाद अब कपिल शर्मा ने आज एक वीडियो शेयर सभी को उस शुभ समाचार से रूबरू करवा दिया है. इस वीडियो में कपिल शर्मा अपनी इंग्लिश का मजाक बनाते दिखाई देते हैं. इसके साथ ही वो ऐलान करते हैं कि वो नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आ रहें हैं. हालांकि कपिल ने अपने इस प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है.

कपिल ने अपने एक बयान में कहा है कि मैं बेहद ही उत्साहित हूं नेटफ्लिक्स के साथ ये मेरा पहला एसोसिएशन है. मेरा उद्देश सिर्फ इतना है कि मैंने लोगों को उनके गम भुलाकर खुशियां दे सकू. ये प्रोजेक्ट मेरे दिल के काफी करीब है इसके बारे में बात करने का मैं इंतजार नहीं कर पा रहा हूं.