बेबी डॉल सिंगर कनिका कपूर की दुबारा कराई गई कोरोना वायरस की जांच, रिपोर्ट में आया ये नतीजा 

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की दूसरी बार कोरोना वायरस की जांच कराई गई जिसमें वो एक बार फिर पॉजिटिव पाई गई हैं. ये जांच संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस द्वारा कराई गई.

कनिका कपूर (Photo Credits: Instagram)

Kanika Kapoor tested Coronavirus Positive: बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की दूसरी बार कोरोना वायरस की जांच कराई गई जिसमें वो एक बार फिर पॉजिटिव पाई गई हैं. ये जांच संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (Sanjay Gandhi Institute of Medical Science) द्वारा कराई गई. कनिका के परिवार वालों ने उनकी पहली मेडिकल रिपोर्ट पर सवाल उठाया था जिसके बाद दुबारा उनकी जांच कराई गई और इसमें एक बार फिर ये निश्चित हो गया कि वो कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कनिका की सेहत स्थिर है और अब पुलिस उन सभी लोगों को ट्रेस करने में जुटी है जो कनिका से संपर्क में आए थे. कनिका लंदन (London) से भारत आई थी जिसके बाद वो कई सारे लोगों से मिली थी और उनके साथ मिलकर पार्टी भी की थी.

ये भी पढ़ें: राजस्थान की पूर्व CM वसुंधरा राजे और बेटे दुष्यंत सिंह का Coronavirus टेस्ट आया नेगेटिव, कनिका कपूर की पार्टी में हुए थे दोनों शामिल

कोरोना से संक्रमित होने के बावजूद कनिका की लापरवाही के चलते उनके खिलाफ लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) ने एक एफआईआर (FIR) भी दर्ज कराई है. उनपर आईपीसी की धारा 188, 269 और 270 के तहत मामला दर्ज कराया गया है. इस एफआईआर को लखनऊ के चीफ मेडिकल ऑफिसर ने दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: कनिका कपूर के नखरों से परेशान हुए अस्पताल के कर्मचारी, कर रही हैं ऐसी डिमांड !

गौरतलब है कि अस्पताल में भर्ती होने के कुछ समय बाद कनिका के अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाया कि उनका ठीक से ख्याल नहीं रखा जा रहा है और उन्हें गंदगी से भरे वार्ड में रखा गया है. इसपर अस्पताल की ओर से जवाब आया कि कनिका का खास ख्याल रखा जा रहा है जिसके बावजूद वो फाइव स्टार सुविधाओं की मांग कर रही हैं.

Share Now

\