कनिका कपूर अब परिवार के साथ बिता रही हैं हैप्पी टाइम, आरोपों पर सफाई देने के बाद शेयर की फोटो
अस्पताल से बाहर आने के बाद कल कनिका ने पूरे मामले पर अपना पक्ष रखा और बताया कि मेरे बारे में तरह तरह की कहानियां बनाई गई. ये सब इसलिए बढ़ी क्योंकि मैं चुप थी. लेकिन चुप रहने का ये मतलब नहीं है कि मैं गलत थी. मैं बस इंतजार कर रही थी लोग खुद सच्चाई को समझे.
पिछले काफी समय से विवादों में रहने के बाद कल सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) ने एक लंबा स्टेटमेंट जारी कर अपना पक्ष सभी के सामने रखा. कनिका ने अपनी पूरी बात शुरू से सभी के सामने रखी. जिसके बाद अब कनिका अपने परिवार के साथ हैप्पी टाइम (Happy Time) बिताती दिखाई दे रही हैं. कनिका ने परिवार के साथ चाय पीते हुए फोटो शेयर की है. इस फोटो में कनिका और उनके परिवार के चेहरे पर मौजूद मुस्कान देखते ही बन रही है. इस फोटो को शेयर करते हुए कनिका ने लिखा कि आपको बस एक अच्छी मुस्कान, दिल और गर्म चाय के कप की जरूरत है.
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद कनिका कपूर का ये दूसरा पोस्ट है. इस पोस्ट को यूजर्स भी काफी पसंद कर रहे हैं. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस से जंग के बाद कनिका कपूर ने तोड़ी चुप्पी, जारी किया अपना स्टेटमेंट
आपको बता दे कि जैसे ही कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आई. हर तरफ हल्ला मच गया था. कनिका कपूर पर कोरोना पॉजिटिव होने की बात छिपाने का आरोप लगा. इसके साथ ही उनपर लापरवाही बरतने का इल्जाम भी लगाया गया.
लेकिन अस्पताल से बाहर आने के बाद कल कनिका ने पूरे मामले पर अपना पक्ष रखा और बताया कि मेरे बारे में तरह तरह की कहानियां बनाई गई. ये सब इसलिए बढ़ी क्योंकि मैं चुप थी. लेकिन चुप रहने का ये मतलब नहीं है कि मैं गलत थी. मैं बस इंतजार कर रही थी लोग खुद सच्चाई को समझे. मैंने अपने परिवार और दोस्तों का शुकिया करना चाहती हूं. मैं इस समय लखनऊ में अपने परिवार के साथ हूं. यूके से लेकर मुंबई और लखनऊ जिसके भी संपर्क में आई सभी कोविद 19 नेगेटिव पाए गए. इसके बाद कनिका ने यूके से लेकर लखनऊ की पार्टी तक की घटना को सिलसिलेवार तरीके बताया.