Kanika Kapoor tested Coronavirus Positive: बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) की चौथी रिपोर्ट में भी उन्हें कोरोना वायरस पॉजिटिव (Coronavirus Positive) पाया गया है. दरअसल कनिका कपूर के परिवार ने उनकी मेडिकल रिपोर्ट पर सवाल उठाया था. जिसके बाद से ये उनका चौथा टेस्ट था. जिसमें भी वो कोरोना से पॉजिटिव पाई गई हैं. आपको बता दे कि 9 मार्च को कनिका लंदन से इंडिया आई थी. जिसके बाद वो लखनऊ के एक बड़ी पार्टी में शामिल हुई थी. लेकिन जब 20 मार्च को जब कोरोना से संक्रमित होने के उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया तो हल्ला मच गया. क्योंकि उस पार्टी में कई बड़े बड़े नेता भी शामिल हुए थे.
जिसके बाद उस पार्टी में शामिल सभी लोगों के टेस्ट कराए गए जो नेगेटिव आए. इतना ही नहीं कनिका के परिवार की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई थी. ऐसे में परिवार ने कनिका के टेस्ट पर सवाल खड़े किए. जिसके बाद से ये कनिका का चौथी बार टेस्ट कराया गया. जहां उनकी रिपोर्ट एक बार फिर पॉजिटिव आई है.
#Bollywood singer #KanikaKapoor has tested positive for #Coronavirus for the fourth consecutive time, causing considerable concern to her family.#CoronaUpdate #CoronavirusOutbreak pic.twitter.com/dEfJ9I4skF
— IANS Tweets (@ians_india) March 29, 2020
आपको बता दे कि लंदन से लौटने के बाद कनिका पर लापरवाही बरतने के चलते लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) में उनके खिलाफ एफआईआर (FIR) भी दर्ज कराई है. उनपर आईपीसी की धारा 188, 269 और 270 के तहत मामला दर्ज कराया गया है. इस एफआईआर को लखनऊ के चीफ मेडिकल ऑफिसर ने दर्ज कराया है.
तो वहीं दूसरी तरफ कनिका के अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाया कि उनका ठीक से ख्याल नहीं रखा जा रहा है और उन्हें गंदगी से भरे वार्ड में रखा गया है. इस पर अस्पताल की ओर से जवाब आया कि कनिका का खास ख्याल रखा जा रहा है जिसके बावजूद वो फाइव स्टार सुविधाओं की मांग कर रही हैं.