कंगना रनौत के बयानों का  बीजेपी सांसद नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने किया समर्थन, दिया कानूनी मदद का ऑफर
कंगना रनौत और सुब्रमण्यम स्वामी (Photo Credits: Facebook, Twitter)

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने इन दिनों अपने विवादित बयान से बॉलीवुड की गलियारों में अपना डंका बजा दिया हैं. कंगना ने अर्नव गोस्वामी को दिए गए इंटरव्यू में बॉलीवुड माफिया से लेकर इंडस्ट्री में चल रहे भाई भतीजावाद का पर्दाफाश किया हैं. कंगना ने सुशांत सिंह राजपूत केस मामले में आक्रमक तरीका अपनाया हैं. कंगना के बयानों पर गौर फरमाते हुए बीजेपी सांसद नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कंगना पक्ष लेते हुए उनकी मदद के लिए आगे आए हैं.

कंगना ने अर्नव गोस्वामी को दिए गए इंटरव्यू में यशराज फिल्म के मालिक पर सुशांत को कॉन्ट्रैक्ट के जरिए दुसरे प्रोडक्शन हाउस में काम न करने की इजाजत देना और उनके करियर को तबाह कर देने का आरोप लगाया था. वहीं करण जौहर को कैंप चलाने का आरोप लगाया हैं. कंगना ने मूवी माफिया के साथ साथ सुशांत केस में पुलिस की जांच पर भी सवाल उठाए हैं. एक्ट्रेस ने यहां तक कहा था कि अगर "मेरे द्वारा उठाए गए सवाल अगर गलत साबित हुए तो पद्मश्री अवार्ड वापस देने के लिए भी तैयार हैं." यह भी पढ़े: आदित्य चोपड़ा के कारण सुशांत सिंह राजपूत के हाथ से फिसली ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘रामलीला’? कंगना रनौत ने लगाया आरोप

कंगना का यह बेबाकी अंदाज और उनके द्वारा उठाए गए सवालों में  सुब्रमण्यम स्वामी को तथ्य नजर आया हैं. जिस वजह से सुब्रमण्यम कंगना की कानूनी तौर पर एक्ट्रेस की मदद करने के लिए तैयार हैं. उनके वकील इशकरण सिंह भंडारी ने ट्विटर के माध्यम से ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,"डॉ. स्वामी ने पहले ही बताया है कि अगर कंगना की  टीम को पुलिस में बयान दर्ज करने के लिए अगर किसी कानूनी सपोर्ट की जरुरत हैं तो वो देने के लिए मैं तैयार हूं." यह भी पढ़े: कंगना रनौत का बड़ा बयान, कहा- अगर सुशांत सिंह राजपूत केस में मेरे बयान को नहीं कर पाई साबित तो लौटा दूंगी पद्मश्री अवॉर्ड

बता दें कि सुब्रमण्यम स्वामी ने मुंबई पुलिस से अपील की थी कि सुशांत के घर को अछि तरह से सील किया जाए और उसे संभलकर रखा जाए. वहीं सुशांत के केस में उन्होंने वकील से सभी चीजों को बारकाई से परखने की गुजारिश की ताकि इस केस की गुत्थी जल्द से जल्द सुलझ जाए.