Kangana Ranaut ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर Nathuram Godse के समर्थन में ट्वीट कर छेड़ी नई बहस
कंगना ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि के मौके पर नाथूराम गोडसे के समर्थन में ट्वीट किया. कंगना का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा हैं जिसके चलते कंगना को सोशल मीडिया यूजर्स जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बयानबाजी के चलते सुर्ख़ियों में रही. कंगना आए दिन ट्विटर के माध्यम से राजनीतिक और सोशल मुद्दों पर बेबाक होकर अपनी राय देती हैं. वहीं अब कंगना रनौत फिर एक बार अपनी ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई है. कंगना ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के पुण्यतिथि के मौके पर नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) के समर्थन में ट्वीट किया. कंगना का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा हैं जिसके चलते कंगना को सोशल मीडिया यूजर्स जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
कंगना रनौत ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर महात्मा गांधी के पुण्यतिथि के मौके पर नाथूराम गोडसे के सपोर्ट में ट्वीट करते हुए उनकी फोटो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, "हर कहानी के तीन पहलू होते हैं, एक आपकी, दूसरी मेरी और तीसरी सच की. एक अच्छी कहानी बताने वाला न तो कमिट करता है और न ही छुपाता है और इसलिए हमारी किताबे बेकार हैं और पूरी तरह दिखावा करनेवाली हैं." कंगना का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं. कंगना को नाथूराम गोडसे का समर्थन देने के लिए कड़ी आलोचना का सामना करना पड रहा हैं. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स कंगना को टेरिरिस्ट का साथ देने के लिए कड़ी निंदा कर रहे हैं. यह भी पढ़े: Kangana Ranaut से पहले ये अभिनेत्रियां निभा चुकी हैं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार, पढ़ें पूरी डिटेल्स
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के जीवन पर आधारीत फिल्म 'थलाईवी' में नजर आनेवाली हैं. वहीं हाल ही में कंगना सुर्ख़ियों में रही की एक्ट्रेस भारत की पहली महिला पंतप्रधान इंदिरा गांधी की बायोपिक में नजर आनेवाली हैं.