Kangana Ranaut On Uddhav Thackeray: ऑफिस पर बुलडोजर चलने के बाद कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे से कहा- आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा

कंगना रनौत और शिवसेना के साथ चल रहे विवाद में एक्ट्रेस को भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का भी साथ मिला है. उन्होंने एक्ट्रेस से विश्वास बनाए रखने के लिए कहा है.

कंगना रनौत और उद्धव ठाकरे (Image Credit: Twitter, PTI)

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और महाराष्ट्र सरकार के बीच चल रही खींचतान के बीच आज कंगना रनौत जहां भारी सुरक्षा के बीच मुंबई पहुंची. वहीं कंगना के ऑफिस पर बीएमसी (BMC) ने तोड़क कार्यवाही की. हालांकि बॉम्बे हाई कोर्ट ने बीएमसी की कार्यवाही पर रोक लगाईं. जिसके बाद अब कंगना की पूरे मामले पर प्रतिक्रिया सामने आई है. इसके साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है. कंगना ने अपने बयान में कहा कि आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा.

कंगना रनौत ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि तुमने जो किया अच्छा किया. इसके साथ वीडियो में कंगना ने कहा कि उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है कि तूने फिल्म माफिया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़कर मेरे से बहुत बड़ा बदला लिया है. आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा. याद रखना, वक्त हमेशा एक जैसा नहीं रहता.

इसके साथ ही वीडियो में कंगना रनौत ने कहा कि वो अब सिर्फ अयोध्या पर ही नहीं बल्कि कश्मीर पर भी फिल्म बनायेंगी. इसके साथ ही कंगना ने कहा उद्धव ठाकरे ये जो क्रूरता और आतंक है, अच्छा हुआ ये मेरे साथ हुआ, क्योंकि इसको कुछ मायने हैं. जय हिंद, जय महाराष्ट्र.'

कंगना रनौत और शिवसेना के साथ चल रहे विवाद में एक्ट्रेस को भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का भी साथ मिला है. उन्होंने एक्ट्रेस से विश्वास बनाए रखने के लिए कहा है. स्वामी ने बुधवार को ट्वीट किया, "कंगना से कह दो भरोसा रखें. हम सब उनके संघर्ष में साथ हैं."

 

Share Now

\