Maharashtra में लगे Lockdown की Kangana Ranaut ने उड़ाई खिल्ली, शेयर किया ऐसा Meme 

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते धारा 144 लागू की गई है. इसके तहत केवल अत्यावश्यक सेवाओं को बाहर आने-जाने की अनुमति दी गई है. इसके अलावा सभी लोगों से आग्रह किया गया है कि वें अपने घर में ही रहें और कोविड-19 प्रोटोकॉल्स का पालन करें. बावजूद

कंगना रनौत (Photo Credits: Instagram)

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के चलते धारा 144 लागू की गई है. इसके तहत केवल अत्यावश्यक सेवाओं को बाहर आने-जाने की अनुमति दी गई है. इसके अलावा सभी लोगों से आग्रह किया गया है कि वें अपने घर में ही रहें और कोविड-19 प्रोटोकॉल्स (COVID-19 Protocols) का पालन करें. बावजूद इसके कई ऐसे लोग हैं गैर जिम्मेदाराना तरीके से घरों से बाहर निकल रहे हैं और कोविड-19 नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. इसे लेकर पुलिस कार्रवाई में भी जुटी हुई है.

महाराष्ट्र में लगे लॉकडाउन (Lockdown) की मौजूदा स्थिति को मद्देनजर रखते हुए एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इसकी खिल्ली उड़ाई है. कंगना ने सोशल मीडिया पर एक मीम शेयर करते हुए महाराष्ट्र में लगे लॉकडाउन का मजाक उड़ाया है. एक्ट्रेस ने फोटो शेयर की है जिसमें दरवाजा देखा जा सकता है और ऊपर छत बनी हुई है लेकिन इसके आसपास कोई भी दिवार मौजूद नहीं.

ये भी पढ़ें: Maharashtra Lockdown News: Salman Khan और Shah Rukh Khan को भी पड़ी लॉकडाउन की मार, नहीं कर पाएंगे इन बड़ी फिल्मों की शूटिंग

ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut की बढ़ी मुसीबतें, मुंबई पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी और कॉपीराइट के उल्लंघन का केस

फोटो में ये बात समझ आती है कि उस दरवाजे का वास्तव में कोई अर्थ नहीं और कंगना महाराष्ट्र के लॉकडाउन की स्थिति को भी कुछ इसी नजरिए से देख रही हैं. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही कंगना महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस पर कई सवालिया निशान खड़े करती नजर आई हैं.

Share Now

\