Year Ender 2020: कंगना रनौत, तापसी पन्नू, विद्या बालन, राधिका आप्टे संग इन एक्ट्रेस ने अपनी फिल्मों से इस साल किया इम्प्रेस

बॉलीवुड में इस साल बॉक्स ऑफिस पर एक्ट्रेस का रहा बोलबाला. अपनी दमदार एक्टिंग और कड़ी मेहनत से उन्हें दर्शकों से भी सराहना मिल रही हैं. साथ ही उन्हें एक्टर से ज्यादा फीस के भी ऑफ़र दिए जा रहे हैं. कंगना रनौत, तापसी पन्नू से लेकर विद्या बालन ने अपने दमदार परफॉर्मेंस से बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं बल्कि अवार्ड्स पर भी कब्जा कर लिया.

राधिका आप्टे, विद्या बालन, तपसी पन्नू (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड में इस साल बॉक्स ऑफिस पर एक्ट्रेस का रहा बोलबाला. अपनी दमदार एक्टिंग और कड़ी मेहनत से उन्हें दर्शकों से भी सराहना मिल रही हैं. साथ ही उन्हें एक्टर से ज्यादा फीस के भी ऑफ़र दिए जा रहे हैं. कंगना रनौत, तापसी पन्नू से लेकर विद्या बालन ने अपने दमदार परफॉर्मेंस से बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं बल्कि अवार्ड्स पर भी कब्जा कर लिया. तो जानते हैं उन्होंने कौनसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से बॉलीवुड में अपनी अलग छबी बनाई.

कंगना रनौत (Kangana Ranaut)

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने अश्विनी नायर निर्देशित फिल्म 'पंगा' (Panga) में अपने दमदार एक्टिंग से अपने  फैंस के दिलों में उम्मीद जगाई हैं. इस फिल्म में कंगना ने कब्बडी प्लेयर का किरदार निभाया हैं जिसे अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत, लगन और मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इस फिल्म में कंगना ने ऐसी औरत की कहानी निभाई हैं जो अपने परिवार के लिए अपने सपनों को कुर्बान करती है. फिर बाद में परिवार के खातिर अपने सपनों को पूरा करने में जुट जाती है और मुश्किलों से पंगा लेती है. इस कहानी ने सभी के दिल में उम्मीद की किरन जगाती है. यह भी पढ़े: Tejas: कंगना रनौत ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात, फिल्म तेजस को लेकर की बातचीत

कंगना रनौत फिल्म पंगा (Photo Credits: Instagram)

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu)

तापसी पन्नू ने कम समय में ही अपने शानदार अभिनय से बिना किसी गॉडफादर से अपनी अलग पहचान बनाई हैं. अभिनव सिन्हा निर्देशित फिल्म 'थप्पड़' (Thappad) की कहानी घरेलु हिंसा पर आधारीत हैं. इस फिल्म में  तापसी ने औरत के सन्मान के लिए अपने पति से तलाख लेना चाहती हैं. तापसी पन्नू के इस फिल्म में तापसी की एक्टिंग की लोगों ने काफी सराहना की.

विद्या बालन (Vidya Balan)

विद्या बालन फिल्म 'शकुंतला देवी' (Shakuntala Devi) के बायोपिक में शकुंतला देवी के किरदार में नजर आई. इस फिल्म में विद्या ने मैथ्स जीनियस शकुंतला देवी को मानव कंप्यूटर क्यों कहा जाता हैं इसकी कहानी अपने किरदार के जरिए दर्शकों के सामने पेश की.एक रियल लाइफ पर्सनैलिटी, जिनके बारे में हमें  ज़्यादा पता नहीं है, उनकी कहानी को सामने घटते हुए देखना ख़ास अनुभव हैं. विद्या ने इस रोल को बखूबी से निभाया हैं.

राधिका आप्टे (Radhika Apte)

हनी त्रेहान के नोयर मिस्ट्री ड्रामा 'रात बाकी बात बाकी' में, राधिका आप्टे की राधा सबसे पहले एक पहेली, एक संदिग्ध ब्लैक विडो के रूप में सामने आती है. इस रोचक थ्रिलर कहानी में राधा अपनी जाति का और अपने लिंग का शिकार है. लेकिन राधा ने हमें कभी भी उसे पीड़ित के रूप में देखने की अनुमति नहीं दी और यह आप्टे के मास्टरक्लास प्रदर्शन हैं.

कोंकना सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma)

'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' (Dolly Kitty Aur Woh Chamakte Sitare) फिल्म की कहानी महिला सशक्तीकरण पर आधारीत हैं. इस फिल्म में एक नहीं, बल्कि दो अभिनेत्रियों का अच्छा अभिनय है. अनुभवी शो-महिला, कोंकणा सेन शर्मा हैं, जो केवल अपनी उपस्थिति के साथ किसी भी भूमिका को मजबूत कर सकती हैं. वह स्पष्ट रूप से डॉली के स्वभाव की भंगुरता को दर्शाती है, एक ब्रेडविनर होने के बावजूद, वह अपने पति की राय से जुड़ी हुई है.

कियारा अडवाणी (Kiara Advani)

कियारा अडवाणी फिल्म 'गिल्टी' (Guilty) में कियारा अलग अंदाज में नजर आएगी. इस थ्रिलर फिल्म में कियारा जबरदस्त पर्फोर्मांस रहा. फिल्म का डायरेक्शन निर्देशक रुचि नरैना ने किया है. फिल्म में कियारा ने विद्रोही कॉलेज की लड़की का बहुत ही स्पष्ट चित्रण करती है, जो एक भावनात्मक क्षति को छुपाती है.

सैयामी खेर (Saiyami Kher)

अनुराग कश्यप निर्देशित फिल्म 'चोक्ड' (Choked) में सैयामी खेर महाराष्ट्रियन गृहिणी के किरदार में नजर आ रही हैं. इस कहानी में सैयामी के ग्रे शेड को दिखाया गया हैं. इस फिल्म के किरदार ने सस्पेंस बढ़ाने का काम किया है. विशेष रूप से सैयामी, महाराष्ट्रीयन मध्यमवर्गीय महिला के रूप में बहुत विश्वसनीय होने के नाते, जो एक अप्रत्याशित हवा को देखती है जो उसके जल निकासी पाइप के माध्यम से आती है. मिर्ज़्या में एक विस्मृत कर देने के बाद, खेर ने दुनिया को यह देखने दिया कि उनमें एक अभिनेत्री के रूप में जबरदस्त क्षमता है जिससे हम उन्हें और अधिक बॉलीवुड फिल्मों में देखना चाहते हैं.

इस दिल दहला देने वाली लेकिन दिलकश कहानी में, हम तिलोत्तमा शोम को घरेलू मदद के रूप में एक और अविश्वसनीय प्रदर्शन से इं एक्ट्रेस ने अपने दर्शकों के दिल में अलग जगह बनाई हैं.

Share Now

\