क्या Kangana Ranaut की फिल्म थलाइवी के खिलाफ चल रही है कोई साजिश? एक्ट्रेस ने वीडियो पोस्ट करके कही ये बात
कंगना रनौत ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि इस मुश्किल घड़ी में हम सभी को एक दूसरे का समर्थन करना चाहिए. यह वक्त मुंह मोड़ने का नहीं है. हमारी फिल्म थलाइवी 90 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक बयान के चलते आए दिन चर्चा में रहती हैं. वो हर मुद्दे पर खुलकर बात करती हैं. फिर चाहे वो किसी को पसंद आए या ना आए. लेकिन लगता है कि कंगना को अपनी इसी बेबाकी का मुआवजा चुकाना पड़ रहा है. क्योंकि उन्होंने आरोप लगाया है कि कुछ मल्टीप्लेक्स बहाने मारकर उनकी फिल्म थलाइवी को रिलीज नहीं कर रहे हैं. कंगना रनौत ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि इस मुश्किल घड़ी में हम सभी को एक दूसरे का समर्थन करना चाहिए. यह वक्त मुंह मोड़ने का नहीं है. हमारी फिल्म थलाइवी 90 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है. मेरे प्रोड्यूसर ने यह फैसला किया कि हम इस फिल्म को किसी स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर रिलीज ना करके सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे. क्योंकि हमें इसी से पहचान मिली है. ऐसे में हमें एक-दूसरे का साथ देना है. लेकिन अब हमें थियेटर्स का ही सपोर्ट नहीं मिलता दिखाई दे रहा है. क्योंकि मल्टीप्लेक्स आनाकानी कर रहे हैं.
कंगना आगे कहती हैं कि हमारी फिल्म 3 भाषाओं में बनकर तैयार है. हिंदी में थिएटर के पास दो हफ्तों का विंडो है. वो आनाकानी कर रहे हैं जबकि साउथ सिनेमा में हमारे पास 4 हफ्तों का विंडो है. लेकिन मल्टीप्लेक्स हमारी फिल्म को रिलीज नहीं कर रहे हैं. वह बड़े प्रोडक्शन हाउस का हवाला देकर और उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट में बंधे होने की बात कह कर थलाइवी को अपने यहां रिलीज नहीं कर रहें हैं. मेरा उनसे निवेदन है कि वह इस तरह के बहकावे में ना आए. जिससे सिंगल प्रोड्यूसर्स खत्म हो जाए. मल्टीप्लेक्स मालिकों को अपने यहां दर्शकों को लाने की बात सोचनी चाहिए ना की कॉन्ट्रैक्ट पर विचार करना चाहिए.
कंगना आखिर में सबसे रिक्वेस्ट करते हुए कहती है कि अगर मेरी फिल्म मल्टीप्लेक्स में रिलीज नहीं होती है. तो मैं दर्शकों से गुजारिश करती हूं कि वह सिंगल स्क्रीन पर जाकर मेरी फिल्में देखें.