Kangana Ranaut ने शुरू की नई फिल्म Tiku weds Sheru की तैयारी, शेयर की तस्वीरें
कंगना अपनी अगली फिल्म टिकू वेड्स शेरू की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं. जिसे कंगना रनौत का प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स ही प्रोड्यूस करने जा रहा है.
बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक बयान और बिंदास अंदाज के चलते हमेशा चर्चा में रहती हैं. तो वहीं फैन्स को भी कंगना का ये अवतार हमेशा से पसंद आता है. ऐसे में अब कंगना रनौत ने कुछ ऐसी तस्वीरें पोस्ट की है जिसे देखने के बाद हर कोई खुशी से झूम उठेगा. दरअसल कंगना ने हाल ही अपनी फिल्म धाकड़ की शूटिंग खत्म की है. जिसके बाद अब वो नई फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रही है. जिसकी तैयारी उन्होंने शुरू कर दी है. जिसकी उन्होंने फोटो भी शेयर की है. दरअसल कंगना अपनी अगली फिल्म टिकू वेड्स शेरू (Tiku weds Sheru) की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं. जिसे कंगना रनौत का प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स ही प्रोड्यूस करने जा रहा है.
इस मीटिंग की कई तस्वीरें शेयर करते हुए कंगना ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग नवंबर महीने से शुरू होने जा रही है. जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आने जा रहे हैं. तस्वीर में कंगना पूरी टीम के साथ स्क्रिप्ट पर चर्चा करती दिखाई दे रही हैं.
वैसे आपको बता दे कि हाल ही में कंगना आरोप लगाया कि चीनी हैकर्स ने उनके फोन को हैक करने की कोशिश. 18 अगस्त को कंगना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर बताया कि पिछली रात मुझे इंस्टाग्राम अलर्ट किया चीन से कोई मेरा इंस्टा अकाउंट हैक करने की कोशिश कर रहा है. जिसके बाद वो अलर्ट गायब हो गया. जिसके बाद सुबह सुबह मेरी सारी स्टोरी गायब हो गई. लेकिन इंस्टाग्राम वालों से बात करने के बाद मेरा अकाउंट वापस आ गया. लेकिन जब भी लिखने जा रही थी लॉगआउट हो जा रहा था. जिसके बाद बहन फ़ोन लेकर ये स्टोरी पोस्ट कर रही हूं. ये बेहद ही बड़ा और इंटरनेशनल षड्यंत्र है.