Kangana Ranaut to Get Y- Level Security: कंगना रनौत को दी जाएगी Y श्रेणी की सुरक्षा, एक्ट्रेस ने ट्विटर पर गृहमंत्री अमित शाह को कहा-धन्यवाद
सुशांत सिंह राजपूत मामले में सोशल मीडिया पर अपने बयानों के लिए चर्चा में आईं कंगना रनौत को केंद्र सरकार द्वारा Y लेवल की सुरक्षा दी जाएगी. आज मीडिया में आई ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो गृह मंत्रालय ने कंगना को सुरक्षा प्रदान करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है.
Kangana Ranaut to Get Y- Level Security: सुशांत सिंह राजपूत मामले में सोशल मीडिया पर अपने बयानों के लिए चर्चा में आईं कंगना रनौत को केंद्र सरकार द्वारा Y लेवल की सुरक्षा दी जाएगी. आज मीडिया में आई ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो गृह मंत्रालय ने कंगना को सुरक्षा प्रदान करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है. सुशांत मामले में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) पर बयानबाजी कर रही कंगना रनौत की शिवसेना नेता संजय राउत से बहस हो गई थी जिसके बाद मामला और भी गर्मा गया और एक्ट्रेस ने मुंबई की तुलना पीओके (POK) से कर दी थी. इस पर संजय राउत (Sanjay Raut) और महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने खुले तौर पर बयान देते हुए कह दिया था कि कंगना को मुंबई और महाराष्ट्र में नहीं आना चाहिए. यहां उनका बहिष्कार किया जाएगा.
इधर कंगना भी शांत होने वालों में से नहीं थी. अनिल देशमुख और संजय राउत के बयान के बाद कंगना ने भी सोशल मीडिया पर चैलेंज देते हुए ट्वीट कर दिया कि वो 9 सितंबर को मुंबई आ रही हैं और किसी में दम है तो उन्हें रोक कर दिखा दे.
कंगना के इस ट्वीट के बाद अब सभी को 9 सितंबर का इंतजार है जब कंगना मुंबई आएंगी. कंगना ने भी आज ट्वीट करते हुए गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने उनका मान रखा और उन्हें मदद मुहैय्या कराई है.
कंगना ने ट्विटर पर लिखा, "ये प्रमाण है की अब किसी देशभक्त आवाज़ को कोई फासीवादी नहीं कुचल सकेगा, मैं अमित शाह जी की आभारी हूं वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद."