Kangana Ranaut बतौर प्रोड्यूसर करेंगी डिजिटल स्पेस में डेब्यू, फिल्म की घोषणा संग लॉन्च किया ‘मणिकर्णिका’ का नया लोगो
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अब डिजिटल स्पेस में भी अपनी छाप छोड़ने को तैयार नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने आज घोषणा करते हुए बताया कि वो बतौर फिल्म प्रोड्यूसर डिजिटल वर्ल्ड में कदम रखने जा रही हैं.
Kangana Ranaut Debuts as Digital Film Producer: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अब डिजिटल स्पेस में भी अपनी छाप छोड़ने को तैयार नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने आज घोषणा करते हुए बताया कि वो बतौर फिल्म प्रोड्यूसर डिजिटल वर्ल्ड में कदम रखने जा रही हैं. यहां वो अपनी नई फिल्म 'टिकू वेड्स शेरू' (Tiku Weds Sheru) को रिलीज करेंगी जिसे उनके प्रोडक्शन बैनर 'मणिकर्णिका फिल्म्स' के तहत निर्मित किया जाएगा. इसी के साथ कंगना ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी का नया लोगो भी शेयर किया है.
कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म का लोगो पोस्ट करते हुए लिखा, "मणिकर्णिका फिल्म्स का लोगो लॉन्च इस घोषणा के साथ कर रही हूं कि मैं डिजिटल स्पेस में लव स्टोरी फिल्म 'टिकू वेड्स शेरू' के साथ अपनी शुरुआत करने जा रही हूं. इसके लिए आपका आशीर्वाद चाहिए." कंगना की इस घोषणा के बाद उनके फैंस उनकी इस नई शुरुआत के लिए उन्हें बधाई दे रहे हैं.
बात करें फिल्म 'टिकू वेड्स शेरू' की तो ये एक लव स्टोरी फिल्म है जो कटाक्ष और डार्क ह्यूमर से भरी होगी. डिजिटल वर्ल्ड में अपने कदम रखने के साथ ही कंगना यहां नई और दिलचस्प कहानियां पेश करने की तैयारी में हैं.
बता दें कि कंगना की फिल्म 'थलाइवी' को अप्रैल, 2021 में रिलीज किया जाना था लेकिन कोरोना महामारी को मद्देनजर रखते हुए इस फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया. इसी के साथ वो अर्जुन रामपाल के साथ एक्शन थ्रिलर फिल्म ;धाकड़' में नजर आएंगी. इन फिल्मों के अलावा वो फिल्म 'तेजस' में इंडियन एयरफाॅर्स पायलट के किरदार में नजर आएंगी.