Kangana Ranaut-BMC Controversy: कंगना रनौत के बांद्रा स्थित ऑफिस को बीएमसी ने किया सील, कंगना ने कहा- आलोचना के चलते वो केवल नोटिस देकर गए हैं

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की मुश्किले बढ़ती नजर आ रहीं हैं. कंगना के बांद्रा स्थित आलिशान ऑफिस पर मुंबई की बीएमसी की नजर लग गई हैं. बीएमसी द्वारा कंगना के ऑफिस पर नोटिस चिपकाया गया हैं.


बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मुश्किले बढ़ती नजर आ रहीं हैं. कंगना के बांद्रा स्थित आलिशान ऑफिस पर मुंबई की बीएमसी की नजर लग गई हैं. बीएमसी द्वारा कंगना के ऑफिस पर नोटिस चिपकाया गया हैं. इस नोटिस में कहा है कि कंगना का ऑफिस बीएमसी को दिए गए तस्वीर के अनुसार नहीं है. बीएमसी का कहना है कि कंगना ने ऑफिस का अवैध निर्माण किया है.

बीएमसी ने कंगना रनौत पर बीएमसी के नियमों का उल्लंघन करने का दावा किया हैं. वहीं बीएमसी के मुताबिक कंगना का ऑफिस महानगर पालिका के 354 ए के नियमों के अनुसार नहीं हैं. जिस वजह से बीएमसी नियमों का पालन नहीं करने के लिए कंगना रनौत के ऑफिस पर कारवाई कर सकती हैं. यह भी पढ़े: Kangana Ranaut-BMC Controversy: कंगना रनौत के मुंबई आते ही ये काम करेगी बीएमसी, पढ़ें डिटेल

कंगना ने भी बीएमसी के नोटीस पर ट्वीटर के माध्यम से ज़वाब देते हुए लिखा,"सोशल मीडिया पर मेरे दोस्तों से बीएमसी  को जो आलोचना मिली, उसकी वजह से वे आज बुलडोजर लेकर नहीं आए, बल्कि कार्यालय में चल रहे रिसाव के काम को रोकने के लिए एक नोटिस चिपका दिया, दोस्तों मुझे बहुत जोखिम हो सकता है, लेकिन मुझे बहुत अच्छा लग रहा हैं कि आप सभी से प्यार और समर्थन मिल रहा हैं." यह भी पढ़े: Shiv Sena IT Cell Files Complaint Against Kangana Ranaut: कंगना रनौत के PoK कमेंट को लेकर शिवसेना आईटी सेल ने की एफआईआर की मांग, पुलिस में दर्ज की शिकायत

बता दें कि मुंबई की तुलना पीओके से करने के चलते कंगना की बॉलीवुड स्टार्स और  महाराष्ट्र सरकार द्वारा काफी आलोचना की गई थी. वहीं शिवसेना नेता और कंगना की जुबानबाजी की जंग भी चल रही थी. इसके बाद कंगना ने चैलेंज दिया था कि वो 9 सितंबर को मुंबई आ रही हैं और इसके लिए आज हिमाचल प्रदेश सरकार के अनुरोध पर गृह मंत्रालय ने उन्हें Y श्रेणी की सुरक्षा भी मुहैय्या करा दी.

Share Now

\