Kangana Bungalow Demolition: कंगना रनौत के ऑफिस पर बीएमसी की कार्यवाही के बाद बोले संजय राउत, मेरे लिए मामला खत्म हो चुका है
संजय राउत ने अपने एक बयान में कहा कि मैंने कंगना को कभी धमकी नहीं दी थी. मैंने सिर्फ मुंबई को POK कहे जाने पर गुस्सा जाहिर किया था. मैं बीएमसी की तरफ से लिए गए एक्शन के लिए जिम्मेदार नहीं हूं.
Kangana Bungalow Demolition: 9 सितंबर का दिन कंगना रनौत के लिए काफी उथल पुथल भरा रहा. महाराष्ट्र सरकार को चैलेंज करने के बाद कंगना रनौत जहां मुंबई पहुंची. वहीं बुधवार को बीएमसी ने कथित रूप से उनकी बांद्रा स्थित संपत्ति को गैरकानूनी रूप से मोडिफिकेशन और एक्सटेंशन के लिए तोड़ना शुरू कर दिया था. जिसके बाद कंगना ने इस कार्यवाही की निंदा की. जिसके बाद कंगना ने उद्धव ठाकरे सीधा कमेंट करते हुए कहा आज मेरा घर टूटा है कल आपका घमंड टूटेगा. तो वहीं कंगना के ऑफिस पर हुई इस कार्यवाही के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की हैं.
संजय राउत ने अपने एक बयान में कहा कि मैंने कंगना को कभी धमकी नहीं दी थी. मैंने सिर्फ मुंबई को POK कहे जाने पर गुस्सा जाहिर किया था. मैं बीएमसी की तरफ से लिए गए एक्शन के लिए जिम्मेदार नहीं हूं. ये मामला मेरे लिए खत्म हो चुका है. कंगना का मुंबई में स्वागत है. संजय राउत के इस बयान को राजदीप सरदेसाई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. जिसे खुद राउत ने भी रिट्वीट किया है.
आपको बता दे कि संजय राउत और कंगना रनौत के बीच छिड़ी जुबानी जंग में दोनों ने एक दूसरे पर कई शब्दों के वार किये थे. लेकिन ये मामला तब ज्यादा गरमा गया जब संजय राउत ने कंगना को हरामखोर लड़की कह दिया.