Bharat Awards 2022: Kanchan Avasthi ने 'भारत सम्मान' किया अपने नाम, उदित नारायण व अन्य हस्तियों के हाथों एक्ट्रेस हुईं सम्मानित

भव्य समारोह में बालीवुड की जानी मानी अभिनेत्री कंचन अवस्थी को बालीवुड सिंगर उदित नारायण, संगीत निर्देशक अनु मलिक, अभिनेत्री एवं प्लेबैक सिंगर सलमा आगा, सांसद व लोक सभा श्रीमती सुनीता दुग्गल तथा केलाश मासूम, अध्यक्ष बुद्धाजंलि रिसर्च फाउन्डेशन चैरिटेबुल ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया गया.

कंचन अवस्थी

Bharat Awards 2022: दिल्ली के द अशोका होटल में आयोजित एक भव्य समारोह में बालीवुड की जानी मानी अभिनेत्री एवं माडल कंचन अवस्थी को बालीवुड सिंगर उदित नारायण, संगीत निर्देशक अनु मलिक, अभिनेत्री एवं प्लेबैक सिंगर सलमा आगा, सांसद व लोक सभा श्रीमती सुनीता दुग्गल तथा केलाश मासूम, अध्यक्ष बुद्धाजंलि रिसर्च फाउन्डेशन चैरिटेबुल ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मंत्री भारत सरकार रामदास अठावले ने दीप प्रज्जवलन कर के कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया.

कंचन अवस्थी को इसके पूर्व बेस्ट डांसर अवॉर्ड, मंजू श्री सम्मान, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री सम्मान, यू0पी0 आर्टिस्ट अकादमी द्वारा बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड,वर्ष 2018 में बेस्ट अपकमिंग एक्ट्रेस का सम्मान,ग्लोबल एचीवर्स अवार्ड, फिल्म बंधु,उत्तर प्रदेश द्वारा काशी फिल्म महोत्सव में दिए गए अवॉर्ड सहित कई सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है.

कंचन अवस्थी ने फीचर फिल्म फ्राड सैंया, मंटो रीमिक्स ( अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शित), लव हैकर्स,अंकुर अरोड़ा मर्डर केस, गन वाली दुलहनिया, भूत वाली लव स्टोरी,मैं खुदी राम बोस, चापेकर ब्रदर्स,जय जवान जय किसान, कुतुब मीनार सहित बहुत सी फिल्मों एवं भैया जी स्माइल सहित कई वेब सीरीज में सशक्त अभिनय किया है. धारावाहिक अम्मा में भी इनके किरदार को बहुत सराहा गया है.

Share Now

\