Kajal Aggarwal-Gautam Kitchlu Wedding: सिंघम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की मेहंदी सेरेमनी की फोटो आई सामने, बॉयफ्रेंड गौतम किचलू के साथ करने जा रही हैं शादी
बॉलीवुड और साउथ के फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री काजल अग्रवाल जल्द ही अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रही हैं. हाल ही में काजल ने आधिकारिक तौर पर ये घोषणा करते हुए बताया था कि वो अपने बॉयफ्रेंड गौतम किचलू के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.
Kajal Aggarwal-Gautam Kitchlu Wedding: बॉलीवुड और साउथ के फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री काजल अग्रवाल जल्द ही अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रही हैं. हाल ही में काजल ने आधिकारिक तौर पर ये घोषणा करते हुए बताया था कि वो अपने बॉयफ्रेंड गौतम किचलू के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. काजल और गौतम 30 अक्टूबर को मुंबई में प्राइवेट सेरेमनी का आयोजन करके एक दूसरे के साथ सात फेरे लेंगे. इसके चलते उनके घर जश्न का माहोल है और बीते दिनों उनकी मेहंदी की रस्म अदा की गई.
सोशल मीडिया पर काजल की मेहंदी सेरेमनी की फोटो भी देखने को मिली है जिसमें वो गौतम के नाम की मेहंदी लगाईं हुई फोटो के लिए अपने मजेदार अंदाज में पोज करती हुई नजर आईं. चेहरे पर काजल की स्माइल उनकी खुशियां बयां करती हैं.
काजल की इस फोटो पर कमेंट करते हुए उनकी बहन निशा अग्रवाल ने कहा, "मैं सदके जावा." इसी के साथ उन्होंने हार्ट वाली इमोजी भी शेयर की है. बताया जा रहा है कि काजल और गौतम लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे.
इनके रिलेशनशिप को लेकर भी मीडिया में काफी खबरें सुनने को मिली थी. हालांकि इन्होंने इसपर चुप्पी साध रखी थी. हाल ही में अपने परिवार के साथ मिलकर काजल और गौतम ने शादी करने का फैसला किया. काजल ने घोषणा करते हुए बताया कि वो 30अक्टूबर को मुंबई में शादी करने जा रही हैं.