Movie Releasing in June Exciting Lineup: जून में लगेगा हॉरर और साइंस-फिक्शन का तड़का, धूम मचाने आ रही हैं 'मुंज्या' से लेकर 'कल्कि' जैसी दमदार फिल्में!
Munjya and Kalki (Photo Credits: Instagram)

Movie Releasing in June Exciting Lineup: इस जून में बॉलीवुड की कई बहुप्रतीक्षित फिल्में बड़े पर्दे पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं. हर जॉनर की फिल्में दर्शकों के मनोरंजन के लिए आ रही हैं. आइए जानें कौन सी फिल्म कब रिलीज हो रही है और इनकी स्टार कास्ट कौन है. इस लिस्ट में बाहुबली फेम प्रभास की 'कल्कि' और कार्तिक आर्यन स्टारर 'चंदू चैंपियन' भी शामिल है. Top 5 Upcoming Movies 2024: बॉलीवुड और साउथ के धमाकों से गूंजेगा 2024, आ रही हैं ये 5 बहुप्रतीक्षित फिल्में!

मुंज्या: 7 जून को रिलीज होने वाली इस हॉरर कॉमेडी में शरवरी वाघ, अभय वर्मा, मोना सिंह और सत्यराज मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म दर्शकों को हंसी के साथ-साथ डराने के लिए भी तैयार है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sharvari 🐯 (@sharvari)

ब्लैकआउट: 7 जून को ही रिलीज हो रही सस्पेंस थ्रिलर 'ब्लैकआउट' में विक्रांत मैसी, मौनी रॉय और सुनील ग्रोवर नजर आएंगे. इस फिल्म से दर्शकों को रोमांच और सस्पेंस की एक जबरदस्त कहानी की उम्मीद है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

चंदू चैंपियन: 14 जून को रिलीज होने वाली इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है और इसमें मुख्य भूमिका में कार्तिक आर्यन हैं. यह फिल्म इस महीने की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

महाराज: 14 जून को ही आमिर खान के बेटे जुनैद खान की डेब्यू फिल्म 'महराज' भी रिलीज हो रही है. इस फिल्म में जयदीप अहलावत और जुनैद खान प्रमुख भूमिकाओं में हैं, जहां जुनैद एक पत्रकार के रूप में और जयदीप महाराज की भूमिका में नजर आएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

इश्क विश्क रीबाउंड: 21 जून को रिलीज हो रही इस रोमांटिक फिल्म में पाश्मिना रोशन, जिब्रान खान और रोहित सराफ मुख्य किरदार निभा रहे हैं. यह फिल्म युवा दर्शकों को आकर्षित करेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohit Suresh Saraf (@rohitsaraf)

कल्कि 2898 एडी: 27 जून को रिलीज हो रही इस साइंस-फिक्शन फिल्म का निर्देशन नाग आश्विन ने किया है. फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म भविष्य की दुनिया और उसकी चुनौतियों पर आधारित है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

जून महीने में रिलीज होने वाली इन फिल्मों से दर्शकों को खूब मनोरंजन मिलने वाला है. तो तैयार हो जाइए पॉपकॉर्न और कोक लेकर सीट पर बैठने के लिए.