पीएम मोदी की तारीफ कर जूही चावला ने किया CAA और NRC का सपोर्ट, लोगों से की ये अपील
जूही ने कहा कि विरोध करने से पहले सभी समझे की बात क्या है और क्यों बनाई गई है. कोई भी चीज तोड़ने में वक्त नहीं लगता. उठकर बस तोड़ दिया किसी का सिर फोड़ दिया.

CAA और NRC को लेकर देश के कई इलाकों में विरोध हो रहा है. तो वहीं बॉलीवुड के भी कई सेलेब्स सोशल मीडिया से लेकर सरकार के खिलाफ हो रहे प्रोटेस्ट का हिस्सा बन रहे हैं और अपनी बात बिंदास होकर रख रहे हैं. इन सबके बीच अब मशहूर एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) बीजेपी सरकार (BJP Goverment) के सपोर्ट में आई है और उन्होंने इस समय हर कोई तोड़ने की बात कर रहा है जबकि जोड़ने की बात नहीं हो रही है. हर कोई सरकार पर उंगली उठा रहा है लेकिन आप क्या कर रहे हो ये क्यों नहीं सोचते? शांत हो जाइए और पूरे मामले को पहले अच्छे से समझिए.
दरअसल JNU में छात्रों पर हमले के खिलाफ मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर फ्री कश्मीर का पोस्टर दिखाई दिया था. जिसके विरोध में कल बीजेपी ने एक कार्यक्रम किया. जिसका हिस्सा जूही चावला और दिलीप ताहिल भी बने. इस दौरान जूही ने मंच से कहा कि विरोध करने से पहले सभी समझे की बात क्या है और क्यों बनाई गई है. कोई भी चीज तोड़ने में वक्त नहीं लगता. उठकर बस तोड़ दिया किसी का सिर फोड़ दिया.
इसके साथ ही जूही चावला ने इस मंच से पीएम मोदी की भी खूब तारीफ की. उन्होंने सभी से सवाल किया कि ऐसा कौन सा इंसान है जिसने 5 साल में एक छुट्टी नहीं ली है? जूही यहां पीएम मोदी की तरफ इशारा कर रही थी.
आपको बता दे कि अब तक अनुराग कश्यप, स्वरा भास्कर, विशाल भारद्वाज, तापसी पन्नू और ऋचा चड्ढा जैसे कई सेलेब्स सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं.