John Abraham को फिटनेस के मामले में कड़ी चुनौती देती हैं उनकी पत्नी प्रिया, Video में करती दिखीं वर्कआउट
बॉलीवुड के डैशिंग और हैंडसम एक्टर जॉन अब्राहम को उनकी एक्टिंग के साथ ही उनकी फिट और तंदरुस्त पर्सनालिटी के लिए पसंद किया जाता है. जॉन ने हमेशा से लोगों को अपनी दमदार फिजिक से इम्प्रेस किया है.
बॉलीवुड के डैशिंग और हैंडसम एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) को उनकी एक्टिंग के साथ ही उनकी फिट और तंदरुस्त पर्सनालिटी के लिए पसंद किया जाता है. जॉन ने हमेशा से लोगों को अपनी दमदार फिजिक से इम्प्रेस किया है. अब सोशल मीडिया पर उनकी पत्नी प्रिया अब्राहम (Priya Abraham) का एक वीडियो वायरल (Viral) हो रहा है जिसमें वो बेहद ही सीरियस मूड में वर्कआउट करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी लोग देख रहे हैं.
इस वीडियो में प्रिया जिम में कसरत करती हुईं दिखाई दे रही हैं. वीडियो में अपने फिट अंदाज में नजर आ रही प्रिया का ये स्टाइल देखकर लोग भी दंग हैं. इसे देखने के बाद लोग भी कमेंट करते हुए कह रहे हैं कि फिटनेस के मामले में प्रिया भी अपने पति जॉन से कम नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: Satyamev Jayate 2: जॉन अब्राहम शूटिंग के दौरान हुए घायल, पहुंचे बनारस के अस्पताल में
बात करें वर्कफ्रंट की तो जॉन अब्राहम जल्द ही फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' (Satyameva Jayate 2) में दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) के साथ लीड रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म के पहले पार्ट को काफी शानदार सफलता मिली थी जिसमें वो एक्ट्रेस आयशा शर्मा के साथ नजर आए थे.