एक्ट्रेस जिया खान (Jiah Khan) की मृत्यु ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया था. आज भी उनकी मृत्यु एक रहस्य बनी हुई है. जिया खान का जन्म 20 फरवरी, 1988 को हुआ था. अगर आज जिया खान हमारे बीच होती तो वह अपना 31वां जन्मदिन मना रही होती. जिया ने अपने करियर में काफी स्ट्रगल किया था. वह कास्टिंग काउच का शिकार भी हो चुकी थी. यह उन दिनों की बात है जब केन घोष (Ken Ghosh) फिल्म 'चांस पे डांस' बना रहे थे. शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के अपोजिट लीड एक्ट्रेस के तौर पर जिया खान को साइन कर लिया गया था.
जिया ने फिल्म 'चांस पे डांस' (Chance Pe Dance) के लिए शूट करना भी शुरू कर दिया था लेकिन बाद में उन्हें इस फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. इस बात की जानकारी जिया को नहीं दी गई थी. फिल्म की रिलीज तक उन्होंने इस बार में कुछ नहीं कहा. जब फिल्म रिलीज हो गई तब जिया ने बताया था कि केन घोष की उन पर बुरी नजर थी और विरोध करने की वजह से उन्हें फिल्म से बाहर किया गया था. इस बारे में निर्देशक केन घोष का कहना था कि फिल्म की शूटिंग के दौरान जिया शाहिद के करीब आने का प्रयत्न कर रही थी और इसलिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया था.
आपको बता दें कि जिया खान ने राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'निशब्द' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी प्रमुख भूमिका में थे. इस फिल्म के बाद उन्हें 'गजिनी' और 'हाउसफुल' जैसी फिल्मों में भी देखा गया था. 3 जून, 2013 को जिया खान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.













QuickLY