Jaya Bachchan Birthday: जंजीर की कामयाबी के बाद साथ घूमने जाने वाले थे अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी, लेकिन उससे पहले करनी पड़ गई शादी
जया बच्चन जन्मदिन (Image Credit: File Image)

बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) का जन्म 9 अप्रैल 1948 को हुआ था. फिल्म इंडस्ट्री में एक लंबा समय बिताने के बाद अब वो समाजवादी पार्टी की तरफ से बतौर सांसद बनकर राजनीति में छायी हुई हैं. तो वहीं महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) संग वो शादी के 47 साल पूरे कर चुकी हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि अमिताभ बच्चन और जया बच्चन जो पहले जया भादुरी थी उनकी शादी कैसे हुई? दरअसल बिग बी और जया भादुड़ी ने फिल्म बंसी बिरजू में साथ काम किया था. लेकिन दोनों की पहली साथ हिट फिल्म थी जंजीर.

दरअसल अमिताभ और जया भादुड़ी ने तय कर रखा था कि अगर उनकी फिल्म जंजीर हिट होती है तो दोनों अपने कुछ दोस्तों के साथ घूमने के लिए लंदन जाएंगे. ऐसे में जैसी ही फिल्म हिट हुई तो तय प्लान के अनुसार लंदन जाने की तैयारी करने लगे. लेकिन तभी इसकी भनक अमित जी के पिता हरिवंश राय बच्चन को लग गई. जिसके बाद उन्होंने बिग बी के सामने शर्त रख दी कि पहले जया भादुड़ी से शादी करनी होगी उसके बाद ही लंदन घूमने जा सकते हो वरना नहीं. जिसके बाद अमिताभ ने जया से शादी कर ली.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Brides Today (@bridestodayin)

अमिताभ और जया ने 3 जून 1973 को शादी रचाई थी. जबकि दोनों की फिल्म 11 मई 1973 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म रिलीज के महज एक महीने के भीतर दोनों के शादी की खबर ने इंडस्ट्री को हैरान कर दिया था.