मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों ने सभी को हैरान कर रखा है और मुंबई, महाराष्ट्र में अब तक इसके सबसे ज्यादा मामले देखने को मिले हैं. हाल ही में खबर आई थी कि बोनी कपूर (Boney Kapoor) के घर काम करने वाले चरण साहू नाम के व्यक्ति को कोरोना हो गया था. इसके बाद घर के सभी कर्मचारी और सदस्यों की कोरोना वायरस की जांच कराई गई जिसमें पाया गया कि घर के दो और लोग पॉजिटिव पाए गए. अब कहा जा रहा है कि बोनी कपूर और बेटियां जाह्नवी कपूर(Janhvi Kapoor) और खुशी कपूर (Khushi Kapoor) की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट भी सामने आ गई हैं.
एबीपी की रिपोर्ट के अनुसार, बोनी कपूर के घर के तीन नौकर जहां कोरोना पॉजिटिव हैं वहीं वो और उनकी दोनों बेटियां इससे संक्रमित नहीं हैं और सुरक्षित हैं. रिपोर्ट में सूत्रों का हवाला देते हुए कहा गया कि जब घर में एक कर्मचारी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया तो घर के अन्य सभी लोगों की कोरोना की जांच कराई गई.
बोनी और उनका परिवार मुंबई के लोखंडवाला इलाके स्थित ग्रीन एकड़ कॉम्प्लेक्स में रहते हैं. उनके घरेलू कर्मचारी के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आने के बाद बोनी ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि वो और उनका परिवार सुरक्षा और स्वास्थ पर पूरा ध्यान दे रहा है.