जाह्नवी कपूर अपने काम को लेकर समर्पित, वे एक सहज कलाकार: अंगद बेदी
अंगद बेदी और जाह्नवी कपूर (Photo Credits : Instagram)

मुंबई : जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के काम के प्रति समर्पण को देख कर अभिनेता अंगद बेदी (Angad Bedi) काफी प्रभावित हैं और वह मानते हैं कि जाह्नवी सबसे अधिक सहज कलाकार हैं. अभिनेता फिलहाल फिल्म 'कारगिल गर्ल' (Kargil Girl) के अगले शेड्यूल के प्रशिक्षण में व्यस्त हैं. फिल्म में जाह्नवी भी है.

अंगद और जाह्नवी ने फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू की थी और तब से दोनों का शेड्यूल काफी व्यस्त रहा. दोनों फिल्म में भाई-बहन की भूमिका निभा रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

Pomegranate constellations ✨

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

यह भी पढ़ें : सारा अली खान या जाह्नवी कपूर, ‘भूल भुलैया 2’ में कौन बनेंगी कार्तिक आर्यन की एक्ट्रेस?

 

View this post on Instagram

 

All set for the #htstyleawards2019 in @raghavendra.rathore 📸 @nitisharoraofficial #fashion #style #portraitphotography

A post shared by Angad Bedi (@angadbedi) on

दोनों जल्द ही जॉर्जिया में शूटिंग करने वाले हैं. अपने अनुभव के बारे में अंगद ने कहा, "हर कलाकार का काम करने का अपना एक तरीका होता है. जाह्नवी सबसे सहज कलाकार और बहुत ही सम्मानित व्यक्ति हैं."