
Jaat Box Office Collection Day 4: सनी देओल की एक्शन ड्रामा फिल्म 'जाट' ने रिलीज के चार दिनों के भीतर बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म को खास तौर पर सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म की शुरुआत गुरुवार को हुई थी और पहले दिन 9.62 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. शुक्रवार को कमाई थोड़ी घटी और फिल्म ने 7 करोड़ कमाए, लेकिन शनिवार को ग्राफ फिर चढ़ा और कलेक्शन 9.95 करोड़ तक पहुंच गया. रविवार को 'जाट' ने अब तक की सबसे बड़ी एक दिन की कमाई करते हुए 14.05 करोड़ का धमाका कर दिया.चार दिन के इस एक्सटेंडेड वीकेंड में फिल्म का कुल नेट कलेक्शन 40.62 करोड़ रुपये हो चुका है. Jaat Review: 'घायल' और 'घातक' की याद दिलाता सनी देओल का एंग्री अवतार, जबरदस्त एक्शन और डायलॉगबाजी
मल्टीप्लेक्स चेन में हालांकि गुरुवार से शनिवार तक थोड़ा धीमा प्रदर्शन रहा, लेकिन सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में फिल्म ने बवाल मचा दिया. अब सोमवार को अंबेडकर जयंती की छुट्टी होने के चलते फिल्म को और मजबूती मिलने की उम्मीद है.
'जाट' का 4 दिनों का कारोबार:
View this post on Instagram
मंगलवार से 'जाट' का बॉक्स ऑफिस ट्रेंड आम वीकडे की तरफ शिफ्ट हो सकता है, लेकिन पहले वीकेंड के आंकड़े फिल्म के लिए बेहद पॉजिटिव हैं. ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि अगर यही रफ्तार रही तो 'जाट' जल्दी ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है.