Adipurush: प्रभास की फिल्म के चलते नहीं डिले हुई कार्तिक आर्यन और ओम राउत की एक्शन फिल्म, ये है वजह
कार्तिक आर्यन और प्रभास (Image Credit: Instagram)

18 जुलाई की सुबह अभिनेता प्रभास (Prabhas) ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि वो तानाजी फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत (Om Raut) की अगली फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) में नजर आने जा रहें. इसके साथ ही प्रभास ने फिल्म का लोगो भी रिलीज किया. जिसके बाद से ही खबरों का बाजार गर्म हो गया. इस फिल्म की शूटिंग अगले साल की जनवरी से शुरू होनी है जबकि इसकी रिलीज डेट साल 2020 में रखी जाएगी. हालांकि प्रभास की फिल्म से ओम राउत कार्तिक आर्यन संग एक एक्शन फिल्म बनाने जा रहें थे. जिसका ऐलान पहले ही टीम ने किया था. ये कार्तिक की पहली एक्शन फिल्म होने वाली थी. लेकिन फिलहाल के लिए उस फिल्म की शूटिंग डेट को पीछे धकेल दिया गया है. ऐसे में सवाल उठ रहें है कि क्या प्रभास की इस फिल्म के चलते कार्तिक के फिल्म की शूटिंग को पीछे धकेला गया है?

मुंबई मिरर से बात करते हुए भूषण कुमार ने साफ़ किया है कि कार्तिक आर्यन की एक्शन फिल्म को पीछे धकेलने की वजह आदिपुरुष नहीं है बल्कि इस फिल्म की शूटिंग कई अलग अलग देशों में होनी है. इस दौर में ट्रेवेल कर शूटिंग कर पाना मुश्किल है.

जबकि आदिपुरुष पर बात करते हुए भूषण कुमार ने साफ किया कि जब ओम राउत ने उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई तो वो बेहद ही उत्साहित हो गए. ऐसे में हम जनवरी से फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहें हैं. प्रभास लीड रोल में होंगे जबकि नेगेटिव किरदार में एक और बड़ा नाम शामिल होगा.