VIDEO : फिल्म 'कारवां' का ट्रेलर हुआ रिलीज, फिर से दिखा इरफान खान का मजाकिया अंदाज
फिल्म 'कारवां' का ट्रेलर (Photo Credits : Youtube)

फिल्म 'कारवां' का ट्रेलर बुधवार को रिलीज कर दिया गया. ट्रेलर देख ऐसा लग रहा है कि दर्शकों के लिए यह फिल्म  एक लाफ्टर राइड होने वाली है. फिल्म की टैगलाइन भी कुछ मजाकिया ही है, "3 खोई तीन खोई आत्माएं,दो डेड बॉडीज और जिंदगी भर का सफर." ट्रेलर में इरफान खान के फनी डायलॉग आपको खूब हसाएंगे और इस वजह से फिल्म के लिए आपकी एक्साइटमेंट और बढ़ जाएगी. आर.एस.वी.पी मूवीज ने इस ट्रेलर को अपने ट्विटरअकाउंट पर शेयर किया है.

ट्रेलर को कैप्शन देते हुए लिखा गया कि, "तुम्हें नहीं पता कि लाइफ तुम्हे कब सरप्राइज कर दें. हमारे साथ इस जिंदगी भर के सफर में चले. 3 अगस्त को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी." इससे पहले इस फिल्म के अभिनेता दलकीर सलमान ने मगलवार रात फिल्म का एक पोस्टर जारी कर बताया था कि 'कारवां' का ट्रेलर आज रिलीज किया जाएगा. इस पोस्टर में दलकीर के साथ फिल्म के और भी किरदारों को नैनो पर सवार हुए देखा जा सकता है.

आपको बता दें कि इस फिल्म में इरफान खान और दलकीर सलमान के अलावा मिथिला पालकर भी अहम भूमिका  में हैं. आकर्ष खुराना ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. रोनी स्क्रूवाला और प्रीति राठी गुप्ता ने 'कारवां' को प्रोड्यूस किया है