वर्सोवा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक हुए इरफान खान, बेटे बाबिल और अयान खान संग एक्टर के करीबी दोस्त पहुंचे

2018 में इरफान खान को न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर का पता चला था. जिसके बाद लंदन में उनका इलाज किया गया. जिसके बाद वो इंडिया और अपनी फिल्म अंग्रेजी मीडियम को पूरा किया. जो लॉकडाउन के चलते 1 दिन ज्यादा सिनेमाघरों में ना चल सकी.

इरफान खान (Image Credit: Twitter)

एक लंबे समय तक कैंसर से जंग लड़ने के बाद दोबारा बॉलीवुड में एंट्री करने वाले अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) अब इस दुनिया में नहीं रहें. कल अचानक तबीयत खराब होने के बाद इरफान को मुंबई (Mumbai) के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन आज उनके निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री ग़मगीन हो गई. इरफान खान का अंतिम संस्कार यारी रोड पर मौजूद वर्सोवा मुस्लिम कब्रिस्तान में किया गया. इस मौके पर इरफान के दोनों बेटे बबली और अयान संग डायरेक्टर तिग्मांशु धुलिया, मिका सिंह और कपिल शर्मा साहित 20 लोग शामिल हुए. दरअसल लॉकडाउन के चलते इरफान खान के अंतिम यात्रा में भी 20 से अधिक लोग शामिल नहीं सके.

आपको बता दे कि इरफान के निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री पूरी सन्न है. अमिताभ बच्चन, आमिर खान, ऋतिक रोशन, लता मंगेशकर, अनुष्का शर्मा सहित तमाम सितारों ने अपना दुख जाहिर किया.

आपको बता दे कि 2018 में इरफान खान को न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर का पता चला था. जिसके बाद लंदन में उनका इलाज किया गया. जिसके बाद वो इंडिया और अपनी फिल्म अंग्रेजी मीडियम को पूरा किया. जो लॉकडाउन के चलते 1 दिन ज्यादा सिनेमाघरों में ना चल सकी. कुछ दिन पहले उनकी मां का निधन हो गया था. लेकिन लॉकडाउन के चलते वह उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके थे. लेकिन अब इरफान भी इस दुनिया में नहीं रहें. देखिए बॉलीवुड सितारें किस तरह अपना दुख जाहिर कर रहे हैं.

Share Now

\