International Women's Day 2020: शिल्पा शेट्टी, मलाइका अरोड़ा, यामी गौतम समेत बॉलीवुड के इन स्टार्स ने महिलाओं को दिया पॉवरफुल मैसेज
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के इस स्पेशल दिन पर लोग समाज में महिलाओं के प्रति अपने सम्मान को व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. ऐसे में आज बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से समाज की हर महिला को सशक्तिकरण का संदेश दिया है.
शिल्पा शेट्टी, यामी गौतम और मलाइका अरोड़ा (Photo Credits: Instagram)
International Women's Day 2020: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के इस स्पेशल दिन पर लोग समाज में महिलाओं के प्रति अपने सम्मान को व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. ऐसे में आज बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से समाज की हर महिला को सशक्तिकरण का संदेश दिया है. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और यामी गौतम (Yami Gautam) समेत अन्य कई सारे सेलिब्रिटीज ने वूमेंस डे (Women's Day) पर महिलाओं को उनके योगदान के लिए धन्यवाद देते हुए ये सोशल मीडिया पोस्ट किया है.
जहां तक बॉलीवुड की बता की जाए तो हमने अब तक कई ऐसी फिल्में और कई ऐसे किरदार देखे हैं जिनमें महिलाओं के शौर्य और समाज को उनकी अहमियत को बढ़ी ही खूबसूरती से पेश किया गया है. ऐसे में आज इन सेलिब्रिटीज ने भी सभी को बेहद प्यारभरे अंदाज में महिला दिवस की बधाई देकर उनके प्रति अपने प्रेम को व्यक्त किया.