International Friendship Day 2023: तेरे जैसा यार कहां... बॉलीवुड सितारों की ये दोस्ती आज भी मिसाल है!
प्रतिद्वंद्विता किस व्यवसाय में नहीं है, खासकर हिंदी सिनेमा में तो एक दूसरे की सफलता देखकर स्टार्स अपनी भड़ास निकालने से भी नहीं चूकते. लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ऐसे भी चेहरे हैं, जो पर्दे के पीछे अरसा से दोस्ती के रिश्ते निभा रहे हैं...
प्रतिद्वंद्विता किस व्यवसाय में नहीं है, खासकर हिंदी सिनेमा में तो एक दूसरे की सफलता देखकर स्टार्स अपनी भड़ास निकालने से भी नहीं चूकते. लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ऐसे भी चेहरे हैं, जो पर्दे के पीछे अरसा से दोस्ती के रिश्ते निभा रहे हैं. गाहे-बगाहे वे एक दूसरे के सुख-दुख में खड़े होते हैं और मित्रता का फर्ज निभाते हैं. अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस पर यहां हम कुछ ऐसे मित्रों की मित्रता शेयर कर रहे हैं...यह भी पढ़ें: International Friendship Day 2023 Wishes: हैप्पी इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे! शेयर करें ये हिंदी WhatsApp Messages, GIF Greetings और Quotes
शाहरुख खान और जूही चावला
शाहरुख खान और जूही चावला ने डर, भूतनाथ, राम जाने, डुप्लीकेट, वन टू का फोर, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी और यस बॉस जैसी कई सुपर हिट फिल्में दीं. दोनों की दोस्ती बहुत पुरानी है. प्रोडक्शन हाउस रेड चिली दोनों व्यावसायिक पार्टनर भी हैं. शाहरुख से मित्रता के संदर्भ में जूही ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 1998 में किस तरह से प्राग में फिल्म डुप्लीकेट की आउटडोर शूटिंग के दरमियान जूही चावला की माँ मोना चावला की जॉगिंग के दरम्यान हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई थी. मां की अचानक मृत्यु से मेरे हाथ-पैर ढीले पड़ गये थे. तब शाहरूख ही थे, जिन्होंने मुझमें ऊर्जा पैदा किया, मेरे गॉड फादर बनकर मेरी हर तरह से मदद की. हालांकि जूही ने भी अपनी मित्रता पूरी ईमानदारी से निभाई. शाहरुख के बेटे आर्यन खान पर जब एक मामले में गिरफ्तार हुए थे, तब जूही चावला ही थीं, जिन्होंने शाहरुख को हर मोड़ पर आश्वस्त करती और भरोसा दिलाती रहीं कि आर्यन को कुछ नहीं होगा.
सलमान खान और अजय देवगन
सलमान खान और अजय देवगन की दोस्ती के बारे में कम लोग ही जानते होंगे. लेकिन सलमान खान की फिल्म ‘रेडी’ में जिस तरह से अजय देवगन ने मामूली-सा रोल किया, और अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ में सलमान खान भी बहुत छोटे से किरदार में दिखे. जबकि अमूमन ऐसा होता है कि ये दोनों ही कलाकार किरदार के मामले में बहुत चूजी हैं. इसके अलावा ये दोनों ही कलाकार अपनी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग एक दूसरे के लिए करवाते थे. अजय ने भी एक बार माना था कि मैं और सलमान अकसर बाहर के प्रोजेक्ट पर साथ में काम करते थे. अजय सलमान के पिता सलीम खान का भी बहुत सम्मान करते हैं.
अभिषेक बच्चन और सिकंदर खेर
अभिषेक बच्चन और अनुपम खेर के बेटे सिकंदर खेर बचपन के दोस्त हैं और आज भी दोनों के बीच भाई-भाई जैसे रिश्ते हैं. अभिषेक उन्हें अपने छोटे भाई की तरह मानते हैं. दोनों के बीच दोस्ती उनके घरेलू संबंधों को भी प्रभावित करती है. अभिषेक बच्चन के घर जब आराध्या ने जन्म लिया, तब सिकंदर खेर ने कहा था कि मैं आराध्या का असली चाचू हूं. दोनों के बीच तीखी-मीठी नोक-झोंक भी होती है. दोनों के बीच मित्रता का प्रमाण अकसर इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि पर एक दूसरे के मैसेजों को आम लोग भी देखते समझते हैं. इंस्टाग्राम पर दोनों की एक पुरानी तस्वीर जब अभिषेक ने पोस्ट किया, तो सिकंदर ने जवाब में लिखा था, अब रुलाएगा क्या पगले?
दीपिका पादुकोण और शहाना गोस्वामी
दीपिका और शहाना गोस्वामी बहुत पुरानी सहेलियां हैं. लेट नाइट पार्टी हो, या स्कूबा डाइविंग, चिलिंग हर जगह दोनों सहेलियां साथ एन्जॉय करती हैं. शहाना और दीपिका की दोस्ती उस समय चर्चा का विषय बनी, जब दोनों ने ब्रेक के बाद 2010 में साथ में काम किया था. लंबे समय तक एक दूसरे से विलग रहकर भी उनकी मित्रता प्रभावित नहीं होती थी. शहाना से अपनी दोस्ती की बात दीपिका ने एक इंटरव्यू में काफी पहले बताया था, कि एक ही पेशे में होने के बावजूद हमारे बीच कभी भी प्रतिद्वंद्विता आड़े नहीं आई. हम दोनों दुनिया के किसी भी कोने में हों, शायद ही कोई ऐसा दिन होगा, जब हम एक दूसरे से फोन पर बात नहीं कर लेते.
शाहिद कपूर और अहमद खान
अभिनेता शाहिद कपूर और कोरियोग्राफर अहमद खान ने अपना करियर लगभग एक साथ शुरू किया था. यही नहीं शाहिद कपूर का पहला वीडियो एल्बम ‘आंखों में तेरा ही सपना’ भी दोनों ने एक साथ शुरू किया था. वास्तव में यहीं से