International Day of Friendship 2023 Wishes in Hindi: दोस्ती (Friendship) का रिश्ता बेहद खास होता है, क्योंकि यह एक ऐसा रिश्ता है जो दुनिया भर में शांति, भाईचारे, एकता और खुशी को बढ़ावा देता है. इसी रिश्ते का जश्न मनाने के लिए दुनिया भर में हर साल 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे (International Friendship Day) मनाया जाता है. दरअसल, यूएन महासभा ने दोस्ती के रिश्ते को मजबूती प्रदान करने और इसका जश्न मनाने के लिए 30 जुलाई को इंटरनेशनल डे ऑफ फ्रेंडशिप (International Day of Friendship) घोषित किया है. इस दिन सरकारों, सामुदायिक समूहों और अन्य संस्थाओं द्वारा दोस्ती व मेलजोल को बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. हर साल दोस्ती को समर्पित इस दिवस को एक विशेष थीम के साथ मनाया जाता है. इस साल इंटरनेशनल डे ऑफ फ्रेंडशिप की थीम 'दोस्ती के माध्यम से मानवीय भावना को साझा करना' निर्धारित किया गया है.
इंटरनेशनल डे ऑफ फ्रेंडशिप यानी इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे दुनिया भर में दोस्ती और भाईचारे को बढ़ावा देता है. इस दिन को लोग अपने-अपने अंदाज में दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करते हैं और इसकी बधाई भी दी जाती है. ऐसे में इस विशेष अवसर पर आप भी इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स के जरिए अपने दोस्तों से हैप्पी इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे कह सकते हैं.
1- वो जिंदगी ही क्या जिसमें तन्हाई हो,
वो यार ही क्या जिसे याद न आई हो.
इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं
2- दोस्ती कोई खोज नहीं होती,
दोस्ती किसी से हर रोज नहीं होती,
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह न समझना,
क्योंकि पलकें आखों पर कभी बोझ नहीं होतीं.
इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं
3- सालों बाद न जाने क्या समां होगा,
न जाने कौन दोस्त कहां होगा,
फिर मिलना हुआ तो मिलेगें यादों में,
जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में.
इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं
4- एक जैसे दोस्त सारे नहीं होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है तारे जमीन पर नहीं होते.
इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं
5- दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है,
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है.
इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं
गौरतलब है कि इस दिवस को सिर्फ दो लोगों के बीच की दोस्ती नहीं, बल्कि विभिन्न देशों, संस्कृतियों, विभिन्न नस्लों के बीच दोस्ती के रिश्ते को बढ़ाने पर जोर देने के अवसर के तौर पर देखा जाता है. इन भावों को बढ़ावा देने के लिए यूएन महासभा की ओर से पहली बार साल 2011 में इंटरनेशनल डे ऑफ फ्रेंडशिप का प्रस्ताव सामने आया. यूएन की इस घोषणा से पहले साल 1958 में इंटरनेशनल सिविल सोसाइटी ने वर्ल्ड फ्रेंडशिप क्रूसेड के जरिए इसे बढ़ावा देने की कोशिश की थी. इस सोसाइटी द्वारा पूरे विश्व की संस्कृतियों में दोस्ती और शांति को बढ़ावा देने के लिए अभियान चलाए जाते हैं.