गलवान घाटी में चीन के साथ हुई हिंसक झड़प में सेना के 20 जवान हुए शहीद, अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार ने ट्वीट कर कही ये बात
सोमवार रात को हिंसक झड़प हुई. जिसमें भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए हैं. जबकि गलवान घाटी में चीनी पक्ष के 43 लोग हताहत हुए हैं जिसमें मृत और गंभीर रूप से घायल शामिल हैं.
लद्दाख (Ladakh) में भारतीय सेना (Indian Army) और चीनी सेना (China Army) के बीच सोमवार रात को हिंसक झड़प हुई. जिसमें भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए हैं. जबकि गलवान घाटी में चीनी पक्ष के 43 लोग हताहत हुए हैं जिसमें मृत और गंभीर रूप से घायल शामिल हैं. इस घटना के बाद से पूरे देश में इसकी निंदा की जा रही है और हर कोई जवानों की शहादत पर आंसू बहा रहा है. तो वहीं इस घटना से बॉलीवुड सितारें भी गमगीन है. अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर शहीद हुए सैनिकों और उनके परिवारों के लिए अपना दुख जाहिर किया है.
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा ‘ज़रा आंख में भर लो पानी ; जो शहीद हुए हैं उनकी , ज़रा याद करो क़ुर्बानी. जाहिर है इन लाइनों से वो अपने दिल का हाल बता रहे हैं.
जबकि अक्षय कुमार ने भी ट्वीट करके कर्नल संतोष बाबू संग शहीद हुए 2 जवानों की फोटो की शेयर उनकी कुर्बानी को हमेशा याद करने की बात कही. इसके साथ ही अक्षय ने उनके परिवार के प्रति भी अपना दुख जाहिर किया.
आपको बता दे कि पहले ये जानकारी सामने आई थी कि चीनी सेना के साथ झड़प में तीन जवान शहीद हो गए हैं. जिसमें कर्नल संतोष बाबू झारखंड के कुंदन ओझा और हवलदार पलानी भी थे.