Independence Day 2019: जोश से भरे इन पांच बॉलीवुड गानों को सुनकर मनाए स्वतंत्रता दिवस का त्योहार, देखें वीडियो
शाहरुख खान और आलिया भट्ट (Photo Credits: Youtube)

15 अगस्त को सभी देशवासी 73वां स्वतंत्रता दिवस (73rd Independence Day) मनाएंगे. इस दिन उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया जाता है जिनकी वजह से भारत आजाद हुआ था. सरकारी दफ्तरों और विद्यालों में तिरंगा फहराया जाता है और साथ ही रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है. इस अवसर पर लोग देशभक्ति से भरे बॉलीवुड गाने सुनना (Bollywood Songs) पसंद करते हैं और आज हम आपको ऐसे ही कुछ हिंदी गानों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके अंदर जोश भर देंगे.

1. चक दे इंडिया (Chak De India)

यह गाना शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे इंडिया' का टाइटल ट्रैक है. सुखविंदर सिंह ने इस गाने में अपनी जोशीली आवाज दी है.

2. तेरी मिट्टी (Teri Mitti)

यह अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' का गाना है. पपोन द्वारा गाए गए इस गाने में एक सिपाही की भावनाओं के बारे में बताया गया है कि किस तरह वह देश के लिए अपना सबकुछ कुरबान कर देता है.

3. ऐ वतन मेरे वतन (Ae Watan Mere Watan)

आलिया भट्ट की फिल्म 'राजी' का यह गाना दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था. सुनिधि चौहान ने इस गाने में अपनी आवाज दी है.

4. मां तुझे सलाम (Maa tujhe Salaam)

ए आर रहमान का यह गाना आपके अंदर देशभक्ति की भावना भर देगा. इस गीत को सुनकर आपके रोंगटे भी खड़े हो सकते हैं.

5. रंग दे बसंती (Rang De Basanti)

रंग दे बसंती का टाइटल ट्रैक भी देशभक्ति की भावना से भरपूर है. गाने में फिल्म के सभी किरदार खूब मौज-मस्ती करते हुए नजर आते हैं.